Hot News

मुख्य खबर

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News: गया में जीटी रोड पर लगा महाजाम, तीन राज्यों के सैकड़ों वाहन फंसे

Gaya News: गया जिले के बाराचट्टी इलाके में जीटी रोड पर भलुआ के पास वाहनों का लंबा जाम लगा है. यह जाम शुक्रवार की सुबह से रुक-रुक कर लगता रहा है. गौरतलब है कि कुंभ यात्रा में शामिल होने जा रहे वाहनों को पास कराने के लिए कई जगह मालवाहक वाहनों को रुकवाया जा रहा है. इधर कई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर अलग-अलग कट से पास करने की कोशिश कर रहे, इस कारण परेशानी और बढ़ जा रही है. शुक्रवार की सुबह से सड़क की उत्तरी और दक्षिणी लेने पर ऐसी स्थिति कई बार दिखी. इधर जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भलुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सरयू साव ने बताया कि जीटी रोड पर जाम लगे रहने के कारण चौपारण इलाके से आने वाले वाहन को परेशानी हो रही है. इस कारण समय की काफी बर्बादी हो रही है. इधर बाराचट्टी में जीटी रोड पर सिक्स लेन निर्माण के साथ शोभ बाजार और भदेया में ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इस कारण भी जाम की समस्या बढ़ गयी है. मंगलवार को बड़े मालवाहक वाहनों को रुकवाया गया था कुंभ जा रहे यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने झारखंड की ओर से आनेवाले मालवाहक वाहनों को बाराचट्टी में मंगलवार की आधी रात तक रोका था. प्रयागराज में बुधवार को मौनी अमावस्या पर होने वाले स्नान में शामिल होने जा रहे पश्चिम बंगाल व झारखंड के तीर्थ यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया था. कुंभ यात्रियों के वाहन बाराचट्टी से तो निकल गये, पर आगे जाकर आमस में फंस गये. मंगलवार की देर रात बाराचट्टी इलाके में जीटी रोड पर खड़े सभी मालवाहकों वाहनों को छोड़ा गया. आशंका है कि तीन फरवरी को प्रयागराज में होने वाले शाही स्नान में एक बार फिर जीटी रोड पर महाजाम लग सकता है. ऐसी स्थिति में प्रशासन को अभी से ही योजना बनानी होगी. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें क्या बोले बाराचट्टी थानाध्यक्ष बाराचट्टी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कुंभ यात्रा को लेकर बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओड़िशा सहित अन्य राज्यों से यात्री वाहन आ रहे हैं. इस कारण जीटी पर दवाब बढ़ गया है. इससे जाम की स्थिति हो गयी है. जाम में फंसे वाहनों व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भलुआ इलाके में यातायात को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है. इसे भी पढ़ें: Gaya News : दूसरे दिन भी धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द The post Gaya News: गया में जीटी रोड पर लगा महाजाम, तीन राज्यों के सैकड़ों वाहन फंसे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Rental Wives: भारत में यहां किराए पर मिलती हैं महिलाएं, खूबसूरती देखकर लगती है बोली

Rental Wives: हिंदुस्तान विविधताओं से भरा हुआ देश है. यहां कदम-कदम पर बोली, रहन-सहन और रिवाज बदल जाते हैं. हिंदुस्तान के लगभग हर राज्य की अपनी अलग सांस्कृतिक पहचान होती है. साथ ही राज्यों में कुछ कुप्रथाएं भी प्रचलित होती हैं. एक कुप्रथा देश का दिल कहा जाने वाला मध्य प्रदेश में भी प्रचलित है. जहां घर की बेटियों को किराए पर दिया जाता है. साथ ही उनको किराए पर देने के लिए बकायदा बोली भी लगाई जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यह कुप्रथा मध्य प्रदेश के किस जिले में व्याप्त है. यह भी पढ़ें- Wedding Traditions: हिंदुस्तान में यहां शादी के बाद एक हफ्ता बिना कपड़ों के बिताती है दुल्हन, जानें वजह यह भी पढ़ें- Wedding Traditions: यहां नवविवाहित जोड़े को नहीं मनाने दिया जाता सुहागरात, परिजन और दोस्त रात भर करते हैं परेशान यहां प्रचलित है धड़ीचा प्रथा मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में धड़ीचा नामक कुप्रथा प्रचलित है. यहां घर की बहन-बेटियों और पत्नियों को किराये पर दिया जाता है. जिस तरह सब्जी मंडी, फूल बाजार और अनाज मंडी होती है उसी तरह यहां स्त्रीओं और लड़कियों की बोली लगाने के लिए मंडी सजाई जाती है. यहां बोली स्त्रीओं की सुंदरता के हिसाब से लगाई जाती है. जो स्त्री जितनी सुंदर होगी, उसकी बोली उतनी ही ज्यादा होगी. इतने रुपए तक लगती है बोली शिवपुरी में प्रचलित धड़ीचा प्रथा के तहत स्त्रीओं की मंडी हर साल में एक निश्चित समय पर लगाई जाती है. जहां स्त्रीओं और लड़कियों को खरीदने के लिए दूर-दूर से खरीददार आते हैं. खरीददार स्त्रीओं के हाव भाव, चाल-चलन देखकर उसका दाम लगाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंडी में स्त्रीओं की कीमत 15 हजार से 4 लाख रुपए तक हो सकती है. बोली लगाने वाला व्यक्ति इन स्त्रीओं को किराए पर ले जाता है. इसके लिए बकायदा एग्रीमेंट होता है, जो कि एक साल या उससे कम समय तक का हो सकता है. वहीं अगर दोबारा एग्रीमेंट बनाने की ख्वाहिश है, तो उसके लिए फिर किराया देना पड़ेगा. इन जरूरतों के लिए लगाते हैं बोली इस मंडी से खरीददार स्त्रीओं को अलग-अलग जरूरतों के लिए ले जाते हैं. किसी को मां की सेवा करानी है, तो किसी को सिर्फ शादी का नाटक करना है, तो कोई स्त्री के साथ समय बिताने की चाहत में खरीद कर ले जाता है. स्त्रीओं की खरीदी भले ही एग्रीमेंट के तरह होता है. लेकिन अगर स्त्री चाहे तो इस एग्रीमेंट को तोड़ भी सकती है. हालांकि, यह एग्रीमेंट तभी टूट सकता है, जब एग्रीमेंट में लिखे रकम को वापस लौटा दिया जाए. Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों पर आधारित है. नया विचार किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है. The post Rental Wives: हिंदुस्तान में यहां किराए पर मिलती हैं स्त्रीएं, खूबसूरती देखकर लगती है बोली appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Tourism: बिहार में बनने जा रहा है तीन और इको टूरिज्म हब, राजगीर के बाद यहां भी जुटेंगे टूरिस्ट

Bihar Tourism: बिहार में बहुत जल्द तीन जगहों को इको टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा. बिहार प्रशासन में वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की. मंत्री ने बताया कि बहुत जल्द रोहतास जिले के तीन प्रमुख स्थलों को इको टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा. इन तीन स्थलों के नाम हैं- तुतला भवानी, गुप्ता धाम और मांझर कुंड. मंत्री ने बताया आगे का प्लान मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित तुतला भवानी, गुप्ता धाम और मांझर कुंड तीनों स्थलों को पर्यावरण अनुकूल पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की बिहार प्रशासन ने योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि तुतला भवानी में पहले से ही इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किए जा चुके हैं, जिन्हें और विस्तारित किया जाएगा. मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि रोहतास का गुप्ता धाम जहां लोग धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए आते हैं, इसके विकास के लिए पहले ही एक करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी. आने वाले दिनों में इस जगह पर पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष पर्यावरण अनुकूल आल वेदर रोड का भी निर्माण किया जाएगा. क्योंकि भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहां पारंपरिक पक्की सड़क का निर्माण संभव नहीं है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें मंत्री बोले- रोहतास में पर्यटन की अपार संभावनाएं मंत्री प्रेम कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मानसून सीजन में टूरिस्ट को मोहित करने वाले मांझर कुंड में बुनियादी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा. समूचे इलाके में पर्यटकों को शानदार अनुभव मिले इसके लिए होटल, पीने का पानी, शौचालय और अन्य जरुरी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. मंत्री ने आगे कहा कि रोहतास जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इन स्थलों को विकसित करने से हजारों की संख्या में स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों को कमाने के लिए बाहर नहीं जाना होगा. नीतीश प्रशासन बिहार में टूरिज्म को बढाने की दिशा में में तेजी से कार्य कर रही है और आने वाले समय में राज्य के कई जिलों को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: Bihar Tourism : 29 करोड़ से सुंदर बनेगा वैशाली का पुष्करणी तालाब, वीडियो में देखें निर्माण के बाद कैसा दिखेगा The post Bihar Tourism: बिहार में बनने जा रहा है तीन और इको टूरिज्म हब, राजगीर के बाद यहां भी जुटेंगे टूरिस्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, सुनकर चौंक जाएंगे आप

Arvind Kejriwal: दिल्ली में अब वोटिंग होने में सिर्फ 5 दिन शेष है. इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने चौकाने वाला दावा कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि पार्टी इस बार भी 60 से अधिक सीटें जीत रही है.अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चुनावी माहौल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “पार्टी इस समय पूरी तरह से बौखलाई हुई है और दिल्ली में गुंडागर्दी फैला रही है. केजरीवाल का आरोप था कि बीजेपी पुलिस का इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं को बड़े स्तर पर उठवा रही है. उन्होंने कहा, “पूरी दिल्ली में ऐसा लग रहा है जैसे बीजेपी पुलिस के साथ चुनाव लड़ रही है। इनकी हार साफ नजर आ रही है” दिल्ली में 60 सीटें जीतने का किया दावा केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की सीटों को लेकर एक बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, “अगर जनता ने बीजेपी की गुंडागर्दी के खिलाफ मजबूत मतदान किया, तो हमारी पार्टी 60 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है।” इस बयान के साथ उन्होंने चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का विश्वास व्यक्त किया. बीजेपी पर योजनाओं को खत्म करने का लगाया आरोप केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर उनकी प्रशासन सत्ता में आती है, तो वह दिल्लीवासियों को मिलने वाली कई सुविधाओं को खत्म कर देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, स्त्रीओं की मुफ्त बस यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक और मुफ्त पानी जैसी योजनाओं को बंद कर देगी, जिससे लोगों को 25,000 रुपए तक का नुकसान हो सकता है. यह भी पढ़ें.. Success Story: एक पत्रकार कैसे बना दिल्ली के शिक्षा मॉडल का चेहरा, पढ़ें डिटेल में The post अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, सुनकर चौंक जाएंगे आप appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

इस्तीफे की झड़ियों में कही फंस न जाए केजरीवाल की नैया, मुश्किल में AAP

Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. सभी सातों विधायकों का पार्टी ने इस बार टिकट काट दिया था. कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी के अंदर बगावत चुनाव में अरविंद केजरीवाल के लिए भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण जनकपुरी से राजेश ऋषि ने छोड़ा पार्टी दिल्ली के जनकपुरी सीट पर पूर्वांचल वोटर्स की संख्या अच्छी खासी है. राजेश ऋषि मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और इस बार आम आदमी पार्टी ने इनका टिकट काट कर प्रवीण कुमार को मैदान में उतारा है. अगर अब राजेश ऋषि के बगावत के बाद जनकपुरी में माहौल बनता है तो पार्टी को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल से सत्ता में है और इस बार प्रशासन विरोधी लहर का सामना भी करना पड़ सकता है. किन-किन विधायकों ने दिया इस्तीफा त्रिलोकपुरी – रोहित मेहरौलीय कस्तूरबा नगर- मदन लाल जनकपुरी – राजेश ऋषि पालम – भावना गौड़ महरौली – नरेश यादव बिजवासन – भूपेन्द्र सिंह जून आदर्श नगर – पवन शर्मा AAP विधायक ऋतुराज झा ने वीडियो जारी करके बीजेपी पर लगाया आरोप अरविंद केजरीवाल जी के सिपाही मरते दम तक रहेंगे @ArvindKejriwal pic.twitter.com/Qz9JAWLngy — MLA RITURAJ JHA (@MLARituraj) January 31, 2025 पार्टी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप दिल्ली के आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा ने पत्र जारी करके लिखा कि, ‘आम आदमी पार्टी अपनी ईमानदार वाली नेतृत्व से भटक चुकी है इसलिए मैं पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है” यह बयान तब आया है जब चुनाव में बस कुछ ही दिन बचे हैं. यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए आप दिखा रही है भाजपा का डर यह भी पढ़ें.. Success Story: एक पत्रकार कैसे बना दिल्ली के शिक्षा मॉडल का चेहरा, पढ़ें डिटेल में The post इस्तीफे की झड़ियों में कही फंस न जाए केजरीवाल की नैया, मुश्किल में AAP appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Tourism: बिहार में पर्यटकों को मिलेगी बेहतर सुविधा और स्वच्छता, सरकार ने बनाया प्लान

Bihar Tourism: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य प्रशासन लगातार काम कर रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को पटना के होटल मौर्या में होटल संचालकों और टूर ऑपरेटरों के लिए स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम पर राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां राज्य के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि बिहार के पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता और सुविधा देना प्रशासन की प्राथमिकता में है. प्रशासन पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. होटल संचालकों को भी सफाई पर देना होगा ध्यान मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि अगर हम कहीं घूमने जाते हैं तो सबसे पहले वहां मिलने वाली सुविधाओं और साफ-सफाई पर ध्यान देते हैं. बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, आने वाले दिनों में बुनियादी सुविधाएं और भी बढ़ेंगी और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. ताकि देशभर के लोग अगर पर्यटन का कार्यक्रम बनाएं तो उसमें बिहार को जरूर शामिल करें. उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए राज्य के होटल संचालकों और टूर संचालकों को भी मदद का हाथ बढ़ाना होगा. जैसे कि आपको अपने संस्थान में बेहतर कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई और आतिथ्य सत्कार को शामिल करना होगा ताकि पर्यटक आपके यहां बेहतर अनुभव लेकर आएं. 📍होटल मौर्या, पटना 🗓️ 31 जनवरी 2025 पर्यटन हितधारकों के साथ स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम पर चर्चा————————————–आज पटना स्थित होटल मौर्या में पर्यटन हितधारकों के साथ स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान पर्यटन विभाग के… pic.twitter.com/tbY7p2GZoM — Nitish Mishra (@mishranitish) January 31, 2025 बिहार पर्यटन के वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार पर्यटन की वेबसाइट पर ऐसे होटलों को जोड़ा जाएगा जिनकी स्टार रेटिंग अच्छी हो और ग्रीन लीफ रेटिंग अच्छी हो, ताकि देशभर के पर्यटक सीधे वेबसाइट से बुकिंग करा सकें. उन्होंने होटल संचालकों और टूर संचालकों से कहा कि वे अपने होटल में उपलब्ध सुविधाओं का स्वयं आकलन करें और अपने जिला अधिकारी से ग्रीन लीफ रेटिंग प्राप्त करें. इससे आपके व्यवसाय को लाभ ही होगा. क्या है स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम (SGLR)? स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम (SGLR) को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से नवंबर 2023 में लागू किया गया है. इसका उद्देश्य राज्य की हॉस्पिटैलिटी सुविधाओं को सुरक्षित स्वच्छता सुविधाओं के अनुरूप विकसित करना है. एसजीएलआर नीति आयोग के मिशन लाइफ के तहत पर्यटन मंत्रालय की “ट्रैवल फॉर लाइफ” प्रतिबद्धता से भी जुड़ा हुआ है. जो हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में स्वच्छता और सफाई के उच्च मानकों को स्थापित करके टिकाऊ और जिम्मेदार पर्यटन में अपना योगदान भी सुनिश्चित करता है. स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग (SGLR) का उद्देश्य बेहतर स्वच्छता सुविधाओं और मल कीचड़ प्रबंधन में सुधार. ठोस अपशिष्ट का बेहतर पृथक्करण और नियमित प्रबंधन. ठोस अपशिष्ट मुक्त सुविधाओं की स्थापना. जल प्रबंधन के लिए 3आर (Reduce, Reuse, Recharge) प्रक्रिया का कार्यान्वयन. प्लास्टिक कचरे का पृथक्करण, साथ ही एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध और प्लास्टिक कचरे को जलाने पर रोक. Also Read : बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल पैकेज की जरूरत, बजट से पहले संजय झा ने क्यों कही ये बात?  स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग की मुख्य विशेषताएं स्वैच्छिक भागीदारी: होटल, होमस्टे, सराय, शिविर आदि जैसी सभी पर्यटन सुविधाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करें. व्यापक मूल्यांकन: सुरक्षित स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण और जिम्मेदार प्रथाओं के अनुपालन पर सुविधाओं का मूल्यांकन सुनिश्चित करें. भागीदारी को सुविधाजनक बनाना: अभिविन्यास, स्व-घोषणा और सत्यापन चरणों के माध्यम से सहज भागीदारी की सुविधा प्रदान करना. जिला स्तरीय समर्थन: जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा मार्गदर्शन और सत्यापन की सुविधा प्रदान करना. Also Read : मुंगेर गंगा रेल पुल पर मिला अज्ञात शव, ट्रेन की चपेट में आने से मौत की संभावना The post Bihar Tourism: बिहार में पर्यटकों को मिलेगी बेहतर सुविधा और स्वच्छता, प्रशासन ने बनाया प्लान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल पैकेज की जरूरत, बजट से पहले संजय झा ने क्यों कही ये बात? 

बिहार: केंद्र की मोदी 3.0 शनिवार यानी 1 फरवरी को अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश करने जा रही है. इससे पहले ही NDA की प्रमुख साथी जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बजट और बिहार के स्पेशल स्टेटस को लेकर बड़ा बयान दिया है. झा शुक्रवार को पत्रकारों के सवालों का सामना कर रहे थे. इसी दौरान उनसे बिहार के स्पेशल स्टेटस को लेकर सवाल किया गया. इस पर JDU नेता ने कहा कि बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल पैकेज की जरूरत है. यह बहुत महत्वपूर्ण सत्र है. पिछले साल भी प्रधानमंत्री ने बिहार पर विशेष ध्यान दिया था और उम्मीद है कि वह इस परंपरा को जारी रखेंगे. बिहार को बजट से बहुत उम्मीदें हैं. #WATCH दिल्ली: JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “पिछली बार प्रधानमंत्री ने बजट में बिहार पर विशेष ध्यान दिया था। बिहार की ओर से हमेशा विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जाती रही है, लेकिन अब चूंकि यह तकनीकी रूप से संभव नहीं है, इसलिए हमने कहा कि बिहार को विशेष पैकेज दिया जाना… pic.twitter.com/YQC65iniZh — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2025 बिहार को स्पेशल स्टेटस  व्यावहारिक रूप से संभव नहीं: संजय झा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए झा ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण सत्र है. पिछले साल भी प्रधानमंत्री ने बिहार पर विशेष ध्यान दिया था. हमारी पार्टी ने हमेशा बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग की थी, लेकिन अब यह व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है, इसलिए हमने विशेष पैकेज की मांग की हुई है. बिहार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और हम दोहरे अंकों की वृद्धि देख रहे हैं. बिहार को बजट से बहुत उम्मीदें हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी विशेष राज्य की मांग  बता दें कि जब भी बजट का समय आता है तो बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की चर्चाएं शुरू हो जाती हैं. दरअसल, जेडीयू ने ही बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिए जाने की मांग सबसे मुखर तरीके से उठाई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मांग को लेकर पूरे बिहार की यात्रा कर चुके हैं और उन्होंने 2012 में अपनी इस मांग को लेकर तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को एक चिट्ठी भी लिखी थी. उनकी इस मांग पर तत्कालीन प्रशासन ने एक कमेटी गठित की थी, जिसने स्पेशल राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग ठुकरा दिया था.  बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें प्रशासन में रहते हुए स्पेशल स्टेटस नहीं मांग रहे सीएम: विपक्ष  इस पर विपक्षी दलों खासतौर से राजद और कांग्रेस ने काफी होहल्ला मचाया. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के अलावा कांग्रेस के कई नेताओं ने इस बात को जोर शोर से उठाया कि मनमोहन सिंह की प्रशासन के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पेशल स्टेट का दर्जा पाने के लिए पूरे बिहार की यात्रा की थी पर अब जब मोदी प्रशासन है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.  इसे भी पढ़ें: Mahakumbh: महाकुंभ जाने वाले दें ध्यान, बंसत पंचमी पर प्रयागराज में लागू रहेगा डायवर्जन प्लान The post बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल पैकेज की जरूरत, बजट से पहले संजय झा ने क्यों कही ये बात?  appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मुंगेर गंगा रेल पुल पर मिला अज्ञात शव, ट्रेन की चपेट में आने से मौत की संभावना

मुंगेर मुंगेर गंगा रेल पुल पर शुक्रवार को पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया. जिसके ट्रेन की चपेट में आने से मौत की संभावना बतायी जा रही है. जब रेल पुलिस ने शव को नहीं उठाया, तो कोतवाली थाना पुलिस ने शव को बरामद कर मुंगेर सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करा कर शव को सुरक्षित रखा गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार को मुंगेर गंगा रेल पुल के ट्रैक किनारे एक अज्ञात शव पड़ा हुआ था. जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष थी. पेंट और गर्म कपड़ा पहने हुए था. सूत्रों की माने तो शव पहले पटरी पर ही था, जिसके कारण एक घंटे तक ट्रेन का परिचालन भी बाधित था. लेकिन रात में ही उसके शव को पटरी पर से हटा कर ट्रैक के किनारे रख दिया. जिसके बाद ट्रेन का परिचालन जारी हुआ. शव की सूचना जमालपुर जीआरपी थाना को दी गयी. लेकिन जीआरपी थाना ने मामला अपने थाना क्षेत्र के बाहर का बता कर शव नहीं उठाया. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि अज्ञात शव को पोस्टमार्टम कराया गया. शव को पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटा के लिए अस्पताल प्रबंधन की देखरेख में रख गया है. अगर इस अवधी में शव की पहचान नहीं होती है तो शव का अंतिम संस्कार कराया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मुंगेर गंगा रेल पुल पर मिला अज्ञात शव, ट्रेन की चपेट में आने से मौत की संभावना appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

गोलीबारी की घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के गोंसाई टोला में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना में एक स्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी स्त्री को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी स्त्री को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी स्त्री बलवाहाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के गोसाई टोला के वार्ड संख्या नौ निवासी संतोष सादा की पत्नी ललिता देवी है. घटना के संबंध में अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी स्त्री का देवर संजीव सादा ने बताया कि घर के बगल में ही गुरुवार देर शाम दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था जिसके बाद शुक्रवार को भी कुछ युवक बाइक से अपने अन्य साथियों के साथ आया और दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इसी दौरान किसी ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली चला दी. जो गोली दरवाजे पर बैठी उसके भाभी के हाथ में लगते हुए निकल गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. फिलहाल जख्मी स्त्री का इलाज सहरसा में चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. हालांकि गोली किसने चलायी, इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. इधर पूरे मामले पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने गोलीबारी होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले तीन व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जा रही है. हिरासत में लिए गए युवक ने अपने अन्य साथियों का नाम का खुलासा किया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post गोलीबारी की घटना में एक स्त्री गंभीर रूप से जख्मी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

प्रखंड सभागार में शांति समिति की बैठक

प्रतिनिधि, खलारी: खलारी प्रखंड सभागार में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने की. बैठक में सरस्वती पूजा के आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें प्रतिमा विसर्जन में सावधानी बरतने को लेकर विशेष चर्चा हुई. थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व के वर्षों में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसलिए इस बार जिला प्रशासन चौकस है. कहा कि अंधेरा होने से पूर्व (शाम छह बजे से पहले) हर हाल में प्रतिमाओं का विसर्जन कर लेना है. कहा कि जिन-जिन जलाशयों में प्रतिमाओं का विसर्जन होना है, वहां पुलिस की तैनाती रहेगी. कहा गया कि जिन प्रतिमाओं के विसर्जन में अंधेरा हो जायेगा उन्हें, दूसरे दिन दोपहर एक बजे तक विसर्जन कर लेना है. अभिभावक व सामाजिक लोग पूजा आयोजन पर नजर बनाये रखें. बैठक में बीडीओ संतोष कुमार, सीओ प्रणव अंबष्ट, कपिलदेव यादव, देवकुमार दास, सहदेव महतो, विधायक प्रतिनिधि मंतोष कुमार मोनू, मुखिया तेजी किस्पोट्टा, दीपमाला कुमारी, सुनीता देवी, पंसस किरण तिर्की, शत्रुंजय सिंह, राजेश सिंह मिंटू, विकास कुमार दुबे, इस्माइल अंसारी, तनवीर आलम, गोपाल सिंह, विश्वनाथ गंझू, जैनुल अंसारी, दिलीप पासवान, रमेश चौहान, राजा केशरी, विक्की सिंह आदि उपस्थित थे.31 खलारी 01:- खलारी में शांति समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्रखंड सभागार में शांति समिति की बैठक appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top