Hot News

मुख्य खबर

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सावधान! 5 फरवरी को बंद रहेंगे दिल्ली के सभी दुकान, व्यापारी संगठन ने किया ऐलान

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर, पांच फरवरी को व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने एक अहम अपील की है. संगठन ने दिल्ली के सभी व्यापारियों और बाजार संगठनों से आह्वान किया है कि वे इस दिन अपनी दुकानें बंद रखें. इसके साथ ही, कर्मचारियों को भी वेतन सहित अवकाश देने की बात कही गई है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने जानकारी दी कि पांच फरवरी को दिल्ली के सभी 700 बाजार और औद्योगिक क्षेत्र बंद रहेंगे. बृजेश गोयल ने यह भी कहा कि यदि कोई दुकानदार वोट डालने के बाद शाम को दुकान खोलता है, तो उसे अपने कर्मचारियों को सवेतन अवकाश देना होगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी कर्मचारी का वेतन काटा न जाए. सीटीआई महासचिव ने जारी किया आदेश गुरमीत अरोड़ा और दीपक गर्ग, सीटीआई महासचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली प्रशासन ने पहले ही सभी व्यवसायों, होटलों, रेस्तरां, रिसॉर्ट्स और औद्योगिक इकाइयों को निर्देशित किया है कि वे अपने कर्मचारियों को छुट्टी दें और उनका वेतन न काटें। श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135बी के तहत, मतदान के दिन प्रत्येक व्यक्ति को वोट डालने का अधिकार है और उसे छुट्टी मिलनी चाहिए. दिल्ली में 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 फरवरी को नतीजे बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होना है. चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. आप दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है. हिंदुस्तानीय जनता पार्टी की ओर से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है. यह भी पढ़ें.. Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में फिर आएगी ‘आप’ की प्रशासन, बोले राघव चड्ढा, जनता का मिल रहा पूरा समर्थन यह भी पढ़ें.. Delhi Assembly Election 2025: सीएम योगी का हमला, कहा- ‘बदबूदार’ यमुना के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार, दिल्ली के लोगों से मांगा वोट The post सावधान! 5 फरवरी को बंद रहेंगे दिल्ली के सभी दुकान, व्यापारी संगठन ने किया ऐलान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Politics: ‘माउंटेन मैन’ के बेटे के जरिए बिहार में क्या संदेश देना चाहती है कांग्रेस, जानें क्या है तैयारी

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसके तहत सभी दलों की नजर विरोधियों के वोट बैंक पर है. सभी दल एक-दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगाने की जुगत में हैं. इस बीच, ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी ने जदयू को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. माना जा रहा है कि भगीरथ मांझी के जरिए कांग्रेस की नजर महादलित जातियों, खासकर मांझी समुदाय को साधने की है. दरअसल, दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी दो दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर में जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इसी माह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के पटना दौरे के क्रम में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में उनके गांधी के साथ मंच साझा करने के बाद ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि भगीरथ मांझी अब बिहार में कांग्रेस की नैया को पार करने के लिए भगीरथ प्रयास करेंगे. कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करते भगीरथ मांझी 6 जिलों में है मांझी समाज की अच्छी खासी संख्या गया जिले के गहलौर गांव के रहने वाले भगीरथ मांझी मुसहर जाति से आते हैं। गया और जहानाबाद में मुसहर जाति की संख्या अधिक है. इसके अलावा उत्तर बिहार के कोसी सीमांचल में सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मांझी समाज की संख्या ज्यादा है. एनडीए के पास हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के रूप में मुसहर या मांझी समाज का बड़ा चेहरा है. मांझी फिलहाल केंद्रीय मंत्री हैं. जहानाबाद और गया में मांझी समाज का वोट बैंक जीतन राम मांझी का माना जाता है. बिहार की नेतृत्व में भगीरथ मांझी का प्रदेश की नेतृत्व में कोई बड़ा नाम नहीं है और न इनका अपने ही इलाके में कोई बड़ा प्रभाव है. ऐसे में यह कांग्रेस की नैया को पार कराने में बड़ा ‘मांझी’ बन जाएं, इसकी उम्मीद फिलहाल नहीं दिखती है. बता दें कि बिहार प्रशासन ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव में प्रशासन ने काफी काम करवाया है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष बोले- चुनाव में होगा लाभ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि भगीरथ मांझी के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने से विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इनके व्यक्तित्व और कृतित्व का लाभ कांग्रेस को होगा. बहरहाल, बिहार विधानसभा चुनाव में अभी काफी देर है. कांग्रेस भगीरथ मांझी को अपने साथ ले आई है लेकिन वह इसका कितना लाभ उठा पाती है, इसका पता चुनाव के बाद ही चलेगा. इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: पत्रकार की पिटाई पर बिफरे तेजस्वी यादव , बोले- हमारी प्रशासन होती तो… The post Bihar Politics: ‘माउंटेन मैन’ के बेटे के जरिए बिहार में क्या संदेश देना चाहती है कांग्रेस, जानें क्या है तैयारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

देवघर से बिहार पहुंची शराब और बीयर लदी कार, चेकपोस्ट से फिल्मी अंदाज में खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा

बिहार के बांका जिला में कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर पुलिस चेकपोस्ट से एक कार गुजरी और पुलिस की चौकसी को देखकर चालक कार लेकर तेजी से फरार हो गया. पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया. तमाम जगहों पर पुलिस टीम को अलर्ट किया गया. आखिरकार कटोरिया चौक पर कार को घेर लिया गया. कार में शराब का खेप झारखंड से लाया जा रहा था. तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बांका में चेकपोस्ट से भाग निकली गाड़ी, शराब का खेप आया था बिहार बांका के चांदन स्थित मद्य निषेध चेकपोस्ट से भाग निकली टाटा इंडिका कार को कटोरिया चौक पर मुस्तैद पुलिस टीम ने जब्त कर लेने में सफलता पायी. कार की जब तलाशी ली गयी तो विदेशी कंपनी का 14 पेटी अवैध बियर यानि 336 केन बियर बरामद हुआ. जिसकी मात्रा 168 लीटर है. वहीं कार से 750एमएल साइज वाला 48 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद हुआ. जब्त कुल शराब की मात्रा 204 लीटर बतायी गयी है. ALSO READ: महाकुंभ भगदड़ में बिहार की एक और युवती की मौत की पुष्टि, बेटी की लाश के पास रोती-बिलखती रही मां पुलिस ने घेराबंदी करके तस्कर को पकड़ा कटोरिया चौक से पुलिस की घेराबंदी से भागने का प्रयास कर रहे कार चालक सह तस्कर को भी पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान मुंगेर जिला के हरपुर थाना क्षेत्र के गनैली गांव निवासी स्व सिकेंद्र सिंह के पुत्र टिंकु कुमार के रूप में हुई है. चांदन मद्य निषेध चेकपोस्ट से भाग निकली उक्त टाटा इंडिका कार का बैरियर से ही पुलिस पीछा कर रही थी. पुलिस ने आगे कर रखी थी पूरी तैयारी, धराया तस्कर कटोरिया चौक पर कार को घेरने की पूरी तैयारी थी. पूर्व सूचना पर मुस्तैद कटोरिया पुलिस टीम ने यहां कार का रास्ता ब्लॉक किया और अवैध शराब से लदी कार को पकड़ने में सफलता हासिल की. अवैध शराब की यह खेप झारखंड के देवघर से बांका ले जाने की योजना थी. इस मामले में कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तस्कर को पुलिस हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया. The post देवघर से बिहार पहुंची शराब और बीयर लदी कार, चेकपोस्ट से फिल्मी अंदाज में खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

VIDEO: हाथ में तिरंगा लेकर BPSC ऑफिस को घेरने पहुंचे अभ्यर्थी, प्रशासन ने वाटर कैनन मंगाया

BPSC Protest: पटना में BPSC 70वीं PT परीक्षा को लेकर एक बार फिर से अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. हजारों की संख्या में अभ्यर्थी BPSC ऑफिस के पास पहुंच गए हैं. प्रदर्शनकारी आयोग के ऑफिस का घेराव करने का प्रयास कर रहे हैं. प्रशासन ने वाटर कैनन मंगाया है. वहीं, री-एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी ‘CM साहब चुप्पी तोड़ो’ के बैनर लेकर सड़क पर उतरे हैं. जिसमें परीक्षा रद्द कराने की मांग की जा रही है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है और आयोग ने गलत आंसर को भी सही बताया है. इस बीच, पटना में BJP और JDU ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं. BPSC अभ्यर्थी बीजेपी और जदयू कार्यालय की ओर आगे बढ़ते हुए बता दें कि कैंडिडेट्स जब आयोग के कार्यालय की तरफ आगे बढ़ रहे थे तब इनकम टैक्स ऑफिस के पास पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. जिसको लेकर अभ्यर्थियों से नोकझोंक हुई. उसके बाद अभ्यर्थी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से कहा कि ‘गोली मारेंगे तब ही हटेंगे’. Also Read: CM साहब चुप्पी तोड़ो…का नारे लगाते पटना की सड़क पर उतरे BPSC छात्र, शुरू हुआ प्रदर्शन The post VIDEO: हाथ में तिरंगा लेकर BPSC ऑफिस को घेरने पहुंचे अभ्यर्थी, प्रशासन ने वाटर कैनन मंगाया appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि, सशस्त्र पुलिस ने दी  शोक सलामी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी घाट पर आयोजित किया गया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प-चक्र अर्पित कर महात्मा गांधी एवं हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना स्थित गांधी घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही हिंदुस्तानीय स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं को भी नमन कर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/XMtWTFDmE4 — Nitish Kumar (@NitishKumar) January 30, 2025 सशस्त्र पुलिस ने दी शोक सलामी इस मौके पर सशस्त्र पुलिस द्वारा सलामी दी गई तथा दो मिनट की शोक सलामी भी दी गई. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कई सामाजिक एवं नेतृत्वक कार्यकर्ताओं ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और मौन श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी देशवासियों को जागरूक और एकजुट कर हिंदुस्तानीय स्वतंत्रता संग्राम को एक जन आंदोलन में परिवर्तित करने वाले सत्य, अहिंसा और सदाचार के पुजारी, परम पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। #MahatmaGandhi #TejashwiYadav pic.twitter.com/Qielk6bHzx — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 30, 2025 तेजस्वी ने भी महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, “सभी देशवासियों को जागरूक और एकजुट कर हिंदुस्तानीय स्वतंत्रता संग्राम को एक जन आंदोलन में परिवर्तित करने वाले सत्य, अहिंसा और सदाचार के पुजारी, परम पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि.”   इसे भी पढ़ें: सासाराम के सांसद पर कैमूर में हुआ हमला, घटनास्थल पर पहुंचे SP The post राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि, सशस्त्र पुलिस ने दी  शोक सलामी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सासाराम के सांसद पर कैमूर में हुआ हमला, घटनास्थल पर पहुंचे SP

बिहार के सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज राम पर गुरुवार को कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथूपुर में जानलेवा हमले की समाचार सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पैक्स चुनाव में जीत के बाद एक पक्ष जुलूस निकाल रहा था. इसी दौरान रास्ते को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और कुछ लोगों ने सांसद पर हमला कर दिया. जिससे सांसद घायल हो गए. घटना के बाद कैमूर के एसपी समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. समाचार अपडेट की जा रही… The post सासाराम के सांसद पर कैमूर में हुआ हमला, घटनास्थल पर पहुंचे SP appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जान पर खेलकर बचाई कइयों की ज़िंदगी, फिर खुद गंवा बैठे अपनी जान, कौन है सब इंस्पेक्टर अंजनी राय?

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को मची भगदड़ में राज्य के विभिन्न जिलों से आए करीब 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस दौरान गाजीपुर जिले के पुलिस जवान अंजनी कुमार राय भी हादसे का शिकार हो गए. वह श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई.अंजनी कुमार राय गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के निवासी थे और महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैनात थे. इससे पहले वह बहराइच पुलिस लाइन में भी अपनी सेवा दे चुके थे. पुलिस जवान की मौत के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल 30 लोगों की मौत हुई, जिनमें 19 लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से थे, जबकि 4 श्रद्धालु कर्नाटका, 1 गुजरात और 1 असम का था. हादसा भारी भीड़ के कारण हुआ, जिसके कारण बेरिकेड्स टूट गए थे और कई लोग कुचले गए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग गठित करने की बात भी की है.मेला प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. विशेष बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए प्रमुख दिशा-निर्देश प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति है. यह वो श्रद्धालु हैं जो अब स्नान करके अपने घर लौट रहे हैं. एडीजी और जिलाधिकारी प्रयागराज यह सुनिश्चित कराएं कि एक-एक श्रद्धालु सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाए. यह हमारी जिम्मेदारी है. इसके लिए रेलवे से संपर्क-समन्वय बनाकर ट्रेनों का लगातार संचालन सुनिश्चित कराया जाए. परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें भी लगाई जाएं. 2. मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में होल्डिंग एरिया बनाये गए हैं. स्थिति को देखते इन्हें आगे बढ़ने दें. जहां कहीं भी लोगों को रोका गया है, वहां सभी के भोजन/पेयजल का प्रबंध किया जाए. एक भी श्रद्धालु को भोजन-पानी की समस्या न हो. किसी भी होल्डिंग एरिया में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए. 3. प्रयागराज के सीमावर्ती जनपद, प्रयागराज से मिल रहे निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं. पेट्रोलिंग बढाएं. अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर कहीं भी यातायात अवरुद्ध नहीं होना चाहिए. प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जाना चाहिए. यह भी पढ़ें.. Mahakumbh Stampede : महाकुंभ हादसे के बाद एक्शन में सीएम योगी, देर रात बुलाई बैठक यह भी पढ़ें.. महाकुंभ हादसे पर सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश, मृतक के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजे का ऐलान The post जान पर स्पोर्ट्सकर बचाई कइयों की ज़िंदगी, फिर खुद गंवा बैठे अपनी जान, कौन है सब इंस्पेक्टर अंजनी राय? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Weekly Current Affairs 2025 : पढ़ें 23 से 29 जनवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

Weekly Current Affairs 2025 : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को करेंट अफेयर्स पर केंद्रित प्रश्नों पर ध्यान देने की विशेष सलाह दी जाती है. आप अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस सप्ताह में घटित होनेवाली कुछ मुख्य घटनाओं की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं… स्मृति मंधाना बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ स्त्री वनडे क्रिकेटर  हिंदुस्तानीय स्त्री क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ स्त्री वनडे क्रिकेटर चुनी गयी हैं. मंधाना ने 2024 में 95 चौके और 6 छक्के जड़े थे और वह आईसीसी स्त्री चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं. उन्होंने 13 मैचों में 747 रन बनाये थे. यह एक कैलेंडर वर्ष में उनके द्वारा बनाये गये सर्वाधिक रन थे. मंधाना ने इस दौरान 57.86 के औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. मंधाना दूसरी बार साल की सर्वश्रेष्ठ स्त्री खिलाड़ी चुनी गयी हैं. वह ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी स्त्री बल्लेबाज हैं. उनसे पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स इस क्लब में शामिल एकमात्र स्त्री क्रिकेटर थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 38वें राष्ट्रीय स्पोर्ट्सों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय स्पोर्ट्सों का शुभारंभ किया. इस अवसर पर ओलिंपिक खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री को राष्‍ट्रीय स्पोर्ट्स मशाल-तेजस्विनी सौंपी. इस मशाल ने 13 जिलों से गुजरते हुए 4 हजार किलोमीटर की यात्रा तय की है. राष्ट्रीय स्पोर्ट्स, जिनकी शुरुआत देहरादून में 28 जनवरी से हुई है, 14 फरवरी तक उत्तराखंड के 8 जिलों के 11 शहरों में आयोजित किये जायेंगे. राष्ट्रीय स्पोर्ट्सों में एक केंद्र शासित प्रदेश समेत 36 राज्य भाग ले रहे हैं और 35 स्पोर्ट्स विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इनमें 33 स्पोर्ट्सों के लिए पदक दिये जायेंगे, जबकि दो प्रदर्शनी स्पोर्ट्स होंगे. इस आयोजन में देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं. इस वर्ष राष्ट्रीय स्पोर्ट्सों की थीम है-हरित स्पोर्ट्स. आयोजन स्थल के पास स्पोर्ट्स फॉरेस्ट नामक विशेष पार्क विकसित कर एथलीटों और मेहमानों द्वारा 10,000 से अधिक पौधे लगाये जाने की योजना है और एथलीटों के लिए पदक और प्रमाणपत्र पर्यावरण के अनुकूल और बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों से बनाये गये हैं. उत्तराखंड बना यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड में 27 जनवरी, 2025 से समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया गया है. उत्तराखंड यह कानून लागू करने वाला हिंदुस्तान का पहला राज्य बन गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड प्रशासन ने देहरादून स्थित सीएम कैंप ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूसीसी कानून के लिए रूल्स मैनुअल यानी नियमावली पुस्तक जारी की. इस दौरान नये कानून के तहत आवेदन के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया.   इसरो ने किया अपना सौवां प्रक्षेपण इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से दूसरी पीढ़ी के नेविगेशन सैटेलाइट एनवीएस-02 का सफल प्रक्षेपण किया है. इसे सुबह छह बजकर 23 मिनट पर जीएसएलवी-एफ-15 प्रक्षेपण यान से छोड़ा गया. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से यह इसरो का सौवां ऐतिहासिक प्रक्षेपण है.  इंदौर और उदयपुर को मिली वेटलैंड सिटी के रूप में मान्यता वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकी संतुलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित करते हुए हिंदुस्तान के दो शहरों ने पहली बार वेटलैंड सिटी के रूप में मान्यता हासिल की है. राजस्थान के उदयपुर और मध्य प्रदेश के इंदौर को यूनेस्को के रामसर सम्मेलन द्वारा वेटलैंड सिटी की सूची में शामिल किया गया है. दुनिया भर में अपनी झीलों की खूबसूरती के लिए विख्यात उदयपुर अब दुनिया के 31 वेटलैंड मान्यताप्राप्त शहरों की सूची में शामिल हो गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को भी इस सूची में स्थान मिला है. उदयपुर व इंदौर के शामिल होने के बाद अब दुनिया में वेटलैंड सिटी की संख्या 31 हो गयी है. जेपीसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को दी मंजूरी वक्फ बिल में बदलावों को संसद की संयुक्त समिति यानी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (जेपीसी) ने मंजूरी दे दी है. जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने 27 जनवरी को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फाइनल मीटिंग में सभी 44 संशोधनों पर चर्चा हुई. इनमें से एनडीए सांसद के 14 सुझावों को मंजूरी दे दी गयी. साथ ही वक्फ बोर्ड में 2 गैर-मुस्लिम सदस्यों का नियम भी माना गया है. वोटिंग के दौरान विपक्ष के प्रस्ताव खारिज हो गये. अब जेपीसी वक्फ (संशोधन) बिल पर बजट सत्र में ही अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करेगी. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक दो भागों में होगा. इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : हिंदुस्तानीय बागान प्रबंधन संस्थान के पीजीडीएम कोर्सेज में लें प्रवेश जसप्रीत बुमराह होंगे सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित हिंदुस्तान के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा. बुमराह को क्रिकेट के सभी प्रारूप में असाधारण प्रदर्शन के लिए वर्ष 2024 के लिए आईसीसी का श्रेष्ठ पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया है. यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले बुमराह हिंदुस्तान के पहले तेज गेंदबाज हैं. इससे पहले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली को यह पुरस्कार मिल चुका है. अमेलिया केर राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी की विजेता घोषित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को आईसीसी स्त्री क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी की विजेता घोषित किया है. 24 वर्षीय अमेलिया यह सम्मान पाने वाली पहली कीवी खिलाड़ी बन गयी हैं. 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए, अमेलिया ने व्हाइट फर्न्स को उनके पहले आईसीसी स्त्री टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ड्ट, श्रीलंका की चामरी अथापथु और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ यह पुरस्कार जीता है. कमिंदु मेंडिस चुने गये आईसीसी इमर्जिंग मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर श्रीलंका के बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस वर्ष 2024 के लिए आईसीसी इमर्जिंग मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गये हैं. मेंडिस ने 2024 में 9 टेस्ट मैचों में 1049 रन बनाये, जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. कमिंदु मेंडिस आईसीसी की मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (2024) में शामिल एकमात्र श्रीलंकाई खिलाड़ी है. रिचर्ड इलिंगवर्थ चुने गये आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर इंटरनेशनल

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Basant Panchami Special Recipes : वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें स्वादिष्ट मालपुआ का प्रसाद

Basant Panchami Special Recipes : वसंत पंचमी का पर्व हिंदुस्तानीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस दिन मां सरस्वती की पूजा होती है. वसंत पंचमी पर मां को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रिय प्रसादों का भोग अर्पित किया जाता है. उनमें से एक है मालपुआ. मालपुआ न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है बल्कि यह मां सरस्वती को बहुत प्रिय भी है. इस दिन मालपुआ बनाकर जब इसे मां सरस्वती को अर्पित किया जाता है तो यह आशीर्वाद और कृपा प्राप्त करने का एक खास तरीका माना जाता है. आइए जानते हैं मालपुआ बनाने की आसान रेसिपी जिससे आप इस वसंत पंचमी को और भी खास बना सकते हैं. सामग्री 1 कप मैदा 1/2 कप चीनी 1/2 कप दूध 1/4 चम्मच इलायची पाउडर 1/4 चम्मच केसर घी या तेल तलने के लिए 1 कप चीनी प्रसाद बनाने की विधि एक बड़े प्याले में मैदा, चीनी, और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें. फिर धीरे-धीरे दूध मिलाएं और एक चिकना घोल बनाकर 30 मिनट के लिए रख दें. अब एक कढ़ाई में घी या तेल गरम करें और घोल के छोटे-छोटे गोले बनाकर तलें. मालपुआ को सुनहरा होने तक तलें और फिर उन्हें एक प्लेट में निकाल लें. अब चाशनी बनाने के लिए, एक पैन में चीनी और पानी मिलाएं और गरम करें. चाशनी को 5-7 मिनट तक पकाएं और जब वह गाढ़ा हो जाये तो मालपुए को चासनी में डूबा दें. आपका मालपुए का प्रसाद तैयार है. इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी Also Read : Bengali Biryani Recipe : घर में ऐसे बनाएं कोलकाता की स्वादिष्ट बंगाली बिरयानी, हर कोई लेगा चटखारे Also Read : Gajar Halwa Recipe : बस कुछ ही मिनटाें में तैयार करें गर्मागर्म गाजर का हलवा, हर किसी का लेगा दिल जीत The post Basant Panchami Special Recipes : वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें स्वादिष्ट मालपुआ का प्रसाद appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बेंगाबाद से 4 मोबाईल फोन के साथ 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Cyber Crime News Jharkhand: गिरिडीह पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र से 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 4 मोबाईल फोन बरामद किये हैं. साइबर अपराधी गर्भवती स्त्रीओं को मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर और एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता बंद हो जाने का डर दिखाकर उनसे वसूली और ठगी कर रहे थे. गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने गुरुवार (30 जनवरी 2025) को यह जानकारी दी. प्रतिबिंब पोर्टल से एसपी को मिली साइबर ठगी की जानकारी गिरिडीह के पुलिस कप्तान ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव से ये साइबर क्रिमिनल्स लोगों से ठगी की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद उन्होंने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने साइबर क्रिमिनल्स को दबोचा एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में बनी इस टीम ने बेंगाबाद के फुरसोडीह में छापेमारी कर ठगी का प्रयास कर रहे तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. साइबर अपराधियों के पास से 4 मोबाइल फोन और 5 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स के नाम अदाकत अंसारी, समीर अंसारी और शमसूद अंसारी हैं. इसे भी पढ़ें 30 जनवरी को 14.2 किलो का गैस सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां जानें मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए बंगाल के यूसुफ ने किया ये स्पोर्ट्स एमएस धोनी समेत झारखंड में कितने लोग साल में एक करोड़ या उससे अधिक कमाते हैं? झारखंड के तापमान में उछाल, लोगों को ठंड से मिली राहत, जानें कैसा है मौसम The post बेंगाबाद से 4 मोबाईल फोन के साथ 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top