सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत ,दो साल के अंदर अपने दो मजदूर बेटे को पिता देंगे मुखाग्नि, इससे पूर्व भी एक बेटे की सड़क दुर्घटना में हो चुकी हैं मौत
नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के टारा चौक के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल से मजदूरी कर लौट रहें मजदूर को मारी ठोकर ,साथ मे आ रहें अन्य मजदूरों ने जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में देर रात भर्ती कराया जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक मजदूर की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा वार्ड 12 निवासी रामाधार पासवान के 36 वर्षीय पुत्र अनिल पासवान के रूप में हुआ हैं ।साथ मे काम करके लौट रहें मजदूर विजय पासवान का बताना है कि हमलोग मोठीया (बोरा उठाने वाला) का काम करते हैं ।आलू लोडिंग कर हमलोग चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुसियारी से आ रहें थे । तभी अज्ञात चार चक्का एक वाहन ने ठोकर मारकर भाग गया ।हमोलोग पुलिस के 112 को कॉल किया लेकिन वो नही आया तो दूसरे गाड़ी से हमलोग अस्पताल लाए लेकिन डॉक्टरों ने उसे यंहा मृत घोषित कर दिया। उसके बाद इनके परिजनों को सूचना दिए हैं ।ग्रामीण महेश पासवान बताते हैं कि मृतक के तीन छोटे छोटे शिशु हैं ।घर मे कमाने वाला कोई नही हैं एक बृद्ध पिता हैं दो साल पूर्व ही मृतक अनिल पासवान का छोटा भाई की मौत भी सड़क दुर्घटना में ही हो गया था ।तीन भाइयों में से अब दो की मौत हो गई हैं ।बृद्ध पिता दो साल के अंदर दो बेटों को मुखाग्नि देंगे ।मृतक अनिल पासवान के तीन शिशु हैं जिनमे एक बड़ी बेटी और दो लड़का हैं ।तीनो बच्चों के सिर से उठ गया पिता का छाया । वही समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंची चकमेहसी थाने के पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है । चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष यादव का बताना है कि सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना अस्पताल के द्वारा दी गई थी । पुलिस टीम को समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है ।शव को पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।