Hot News

सड़क दुर्घटना

सड़क दुर्घटना, समस्तीपुर

सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत ,दो साल के अंदर अपने दो मजदूर बेटे को पिता देंगे मुखाग्नि, इससे पूर्व भी एक बेटे की सड़क दुर्घटना में हो चुकी हैं मौत 

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के टारा चौक के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल से मजदूरी कर लौट रहें मजदूर को मारी ठोकर ,साथ मे आ रहें अन्य मजदूरों ने जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में देर रात भर्ती कराया जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक मजदूर की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा वार्ड 12 निवासी रामाधार पासवान के 36 वर्षीय पुत्र अनिल पासवान के रूप में हुआ हैं ।साथ मे काम करके लौट रहें मजदूर विजय पासवान का बताना है कि हमलोग मोठीया (बोरा उठाने वाला) का काम करते हैं ।आलू लोडिंग कर हमलोग चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुसियारी से आ रहें थे । तभी अज्ञात चार चक्का एक वाहन ने ठोकर मारकर भाग गया ।हमोलोग पुलिस के 112 को कॉल किया लेकिन वो नही आया तो दूसरे गाड़ी से हमलोग अस्पताल लाए लेकिन डॉक्टरों ने उसे यंहा मृत घोषित कर दिया। उसके बाद इनके परिजनों को सूचना दिए हैं ।ग्रामीण महेश पासवान बताते हैं कि मृतक के तीन छोटे छोटे शिशु हैं ।घर मे कमाने वाला कोई नही हैं एक बृद्ध पिता हैं दो साल पूर्व ही मृतक अनिल पासवान का छोटा भाई की मौत भी सड़क दुर्घटना में ही हो गया था ।तीन भाइयों में से अब दो की मौत हो गई हैं ।बृद्ध पिता दो साल के अंदर दो बेटों को मुखाग्नि देंगे ।मृतक अनिल पासवान के तीन शिशु हैं जिनमे एक बड़ी बेटी और दो लड़का हैं ।तीनो बच्चों के सिर से उठ गया पिता का छाया । वही समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंची चकमेहसी थाने के पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है । चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष यादव का बताना है कि सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना अस्पताल के द्वारा दी गई थी । पुलिस टीम को समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है ।शव को पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

सड़क दुर्घटना, समस्तीपुर

Samastipur News- अज्ञात बाइक की ठोकर से स्कूली छात्रा की मौत

नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदाहाट से लालू चौक जाने वाले मुख्य मार्ग में नहर के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात बाइक की ठोकर से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के डगरूआ निवासी संजय कुमार की पुत्री दीपिका कुमारी (9) के रूप में की गई है। वह गांव के विद्यालय की तीसरी कक्षा की छात्रा थी। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त छात्रा विद्यालय से घर लौटने के पश्चात अपना बस्ता रखकर घर के पास नहर किनारे स्पोर्ट्सने गई थी। इस बीच पश्चिम दिशा से तेज गति से आ रही अज्ञात बाइक ने उसे ठोकर मार दी। नतीजतन घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। इधर,मृतका के घर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। मृतका के स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल था।

सड़क दुर्घटना, समस्तीपुर

प्यारेपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत

नया विचार समस्तीपुर – मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र स्थित प्यारेपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार को हुआ। युवक को जिंदा समझ कर स्थानीय लोगों ने पटोरी अनुमंडल अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के दशहरा गांव निवासी 18 वर्षीय धीरज कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समाचार भेजे जाने तक, यानी रविवार दोपहर 12:30 बजे तक मृतक का शव पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में रखा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके।

सड़क दुर्घटना, समस्तीपुर

नगर निगम की महिला सफाई कर्मी सफाई कर्म में तेज रफ्तार बाइक ने मारी ठोकर ,जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती 

नया विचार समस्तीपुर–  समस्तीपुर में तेज रफ्तार बाइक ने नगर निगम स्त्री कर्मी को मारी ठोकर ।इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया भर्ती ।जख्मी स्त्री नगर निगम सफाई कर्मी बेबी देवी उम्र 38 वर्ष मनोज राम की पत्नी के रूप में हुई हैं जो समस्तीपुर जिले के मथुरापुर की रहने वाली हैं ।जो आज सुवह में वार्ड 34 में दरभंगा समस्तीपुर मुख्यमार्ग के डिवाइडर पर झाड़ू से सफाई कर रही थी उसी दौरान तेज रफ्तार बुलेट सवार युवक ने ठोकर मारकर फरार हो गया ।वही जख्मी स्त्री सफाई कर्मी को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा वो इलाजरत हैं । इस संबंध में सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राम का बताना है कि मवेशी अस्पताल वार्ड 34 में डिवाइडर के पास सफाई कर रही थी इस दौरान उसे एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिस दौरान स्त्री सफाई कर्मी बूरी तरह जख्मी हो गई ।जख्मी मरीज की मथुरापुर के मानोज राम की पत्नी है। नगर निगम से मांग करते हैं की स्त्री सफाई कर्मी का इलाज के दौरान उसकी वेतन मिले इलाज का खर्चा दिया जाए ।क्योंकि सफाई कर्मी बहुत गरीब हैं अगर इसका खर्च नगर निगम नही करेगी तो आगे आंदोलन किया जाएगा साथ ही जो भी सफाई कर्मी काम के दौरान जख्मी होता है या कोई अनहोनी होता है तो उसका इलाजे नगर निगम करे यह उसकी जिम्मेदारी हैं साथ ही स्त्रीओं से मुख्यमार्ग पर बने डिवाइडर की सफाई कार्य बंद किया जाए। वहां पर पुरुष सफाई कर्मी को बहाल किया जाए । इस संबंध में नगर आयुक्त केडी प्रज्वल ने बताया कि स्त्री सफाई कर्मी जो 34 वार्ड में साफ कर रही थी उसी दौरान बाइक सवार ने ठोकर मार दी है । इलाज कराया जा रहा है जो भी होगा हर संभव मदद की जाएगी ।

सड़क दुर्घटना, समस्तीपुर

तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोड़दार मारी ठोकर, स्थिति नाजुक, रेफर

दादा के नखवाल कार्यक्रम के लिए खोकसाहा बाजार से समान लेकर घर हो रहा था वापस नया विचार विभूतिपुर-  थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सिंघिया घाट- खोकसाहा के मुख्य पथ पर मानाराय टोल बीएसएनएल टावर पान दुकान के समीप बुधवार की देर संध्या बाइक और स्कार्पियो में आमने-सामने जोड़दार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक की परखच्चे उड़ गए। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक तुषांत ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी युवक जोगिया वार्ड 6 निवासी अमृत पासवान के करीब 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार उर्फ कृष्ण कुमार बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी युवक के दादा रामविलास पासवान का सामान्य स्थिति में मृत्यु हो गया था। उनका आज नखवाल कार्यक्रम था। इसमें भोज के कुछ सामान कम पड़ गया था। जो मनीष लाने के लिए खोकसाहा चौक गया था। जहां से घर वापस होने के क्रम में घटनास्थल के समीप सिंघिया घाट कि ओर से जा रही स्कार्पियो ने आमने से जोड़दार आमने-सामने ठोकर मार दी। घटना के बाद चालक स्कार्पियो लेकर मौके से भागने में सफल रहा। इस घटना में स्कार्पियो का नंबर प्लेट घटनास्थल पर टूटकर गिर गया।

सड़क दुर्घटना, समस्तीपुर

समस्तीपुर में अपने बेकरी की दुकान पर होली खेलकर बाइक से घर लौट रहे युवक ने दुकान में मारी ठोकर, घटनास्थल पर ही युवक की गई जान

नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर जिले के 22 नगर थाना स्थित किशनपुर रेलवे स्टेशन के पास की है जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे स्थित एक दुकान में ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही धनहर निवासी चतुराई के 24 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है जो किशनपुर रेलवे स्टेशन के पास अपना बकरी का दुकान चलाता था आज दुकान पर ही होली स्पोर्ट्सकर वह घर जा रहा था तभी कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर वह एक दुकान में बाइक से ठोकर मार दी जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई । सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पर पहुंची बारिसनगर की पुलिस ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है । वहीं ग्रामीण का बताना है कि वह अपने दुकान से हम लोगों के साथ ही होली स्पोर्ट्सकर घर जा रहा था तभी सड़क दुर्घटना में उसकी मौत की सूचना मिली हैं ।

सड़क दुर्घटना, समस्तीपुर

दोस्त के साथ ससुराल जा रहें युवक को तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने मारी ठोकर से मौत, एक जख्मी

नया विचार समस्तीपुर :समस्तीपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां दोस्त के साथ ससुराल जा रहे युवक को सवारी बस ने मारी ठोकर युबक की घटनास्थल पर ही मौत वही दोस्त बुरी तरह जख्मी ।जख्मी को 112 की पुलिस ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया भर्ती डॉक्टर ने डीएमसीएच किया रेफर । पूरी घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 चांद चौर की हैं जंहा तेज रफ्तार बस ने बाइक सबार को मारी ठोकर ,ठोकर से एक कि मौत वही दूसरा जख्मी है जिससे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया ।मृतक युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी वार्ड 5 निवासी परिमल झा के 32 वर्षीय पुत्र अनन्त झा के रूप में हुई हैं वही जख्मी उसी गांव के मृतक का दोस्त चंदन कुमार बताया गया है । ग्रामीण अंकेश झा का बताना है कि दोनों युवक बाइक से मृतक अनन्त झा के ससुराल अशीनचौक दलसिंहसराय निजी कार्य से जा रहें थे उसी दौरान चांद चौर में सड़क दुर्घटना हुई जिसमें अनन्त झा की मौत हो गई । यह दलसिंहसराय में रेलवे स्टेशन के समीप इनका निजी शौचालय में युवकों की बहाली भी करते थे और इन्ही के देखरेख में शौचालय चलता था । राजस्थान में भी इनका काम चलता था लेकिन गांव के शादी में शिरकत करने के लिए आए हुए थे ।तीन वर्ष पहले इनकी शादी हुई थी जिससे दो वर्ष का एक छोटा सा बच्चा है । वही 112 पर तैनात एसआई लक्ष्य प्रकाश झा का बताना है कि सड़क दुर्घटना की सूचना पर तुरंत ही इलाज के लिए समस्तीपुर से अस्पताल लाए हैं जिसमें एक की मौत हो गई है यह उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी के रहने वाले हैं ।सबाड़ी गाड़ी ने ठोकर मारी थी जिसमें एक कि मौत हो गई है । पुलिस एक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

सड़क दुर्घटना, समस्तीपुर

अनियंत्रित ट्रेक की ठोकर से ऑटो सवार युवक की मौत

नया विचार सरायरंजन:मुसरीघरारी स्थित एनएच 28 पर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी आटो में ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में आटो सवार एक यात्री की मौत हो गई। वहीं एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान मधुबनी जिला के बेनिपट्टी गांव निवासी रामफल मंडल के पुत्र मोहन मंडल (40) के रूप में की गई है। वहीं घायल की पहचान अशोक कामत की पुत्री चंदा कुमारी के रूप में की गई है।घायल को इलाज के लिए समस्तीपुर सुधार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के संबंध में आटो सवार स्त्री श्रद्धालु रूणा देवी ने बताया कि आटो में मोहन मंडल समेत नौ लोग सवार थे । उक्त जगह पर आने से एक ट्रक चालक ने पिछले से ठोकर मार दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई और एकअन्य घायल हो गए हैं। बताया गया है कि सभी यात्री गंगा स्नान कर आटो से घर मधुबनी लौट रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि ठोकर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

सड़क दुर्घटना, समस्तीपुर

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

नया विचार सरायरंजन : घटहो थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर खजुरी चौर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप विगत 18 फरवरी की शाम सड़क हादसे में घायल एक युवक की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई। मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के गंगसारा निवासी सत्य नारायण रजक के छोटे पुत्र मिथुन कुमार रजक (35 )के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि विगत 18 फरवरी की शाम अख्तियारपुर खजुरी चौर स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट उक्त बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायरंजन ले जाया गया था, जहां उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसके बेहतर इलाज़ हेतु पटना रेफर किया गया था। इलाज़ के दौरान पटना स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह युवक का शव उसके पैतृक घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक के शव को देखने लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक की मां सुनैना देवी,भाई अमरेश रजक,पत्नी रूणा देवी,बहन जुली कुमारी,सोनी कुमारी,व दो पुत्र अंशु कुमार(08),आंसू कुमार(05) का रो –रोकर बुरा हाल था। वहीं मृतक के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। सांत्वना देने वालों में संजीव कुमार इन्कलाबी, मंतोष रजक,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि टुनटुन महतो,शिक्षक सुनिल कुमार रजक सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

सड़क दुर्घटना, समस्तीपुर

बथुआ गांव में कर्नाटक से युवक का आया शव, परिजनों व ग्रामीणों में मचा कोहराम 

नया विचार सरायरंजन । मुसरीघरारी नगर पंचायत के बथुआ मिल्की वार्ड 13 में एक मृतक युवक अजय कुमार राय (30) का कर्नाटक से रविवार की सुबह शव पहुंचा। मृतक युवक के शव घर पर पहुंचते हीं परिजनों एवं ग्रामीणों में भारी कोहराम मच गया। मृतक युवक के घर के दरवाजे पर परे शव को देखने वाले लोगों के भी आंख से आंसू टपक रहे थे। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल देखा जा रहा है।इस संबंध में मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया की उक्त युवक कर्नाटक में राइस मिल में काम कर रहा था। युवक ने मिल में काम करने के बाद गुरुवार की शाम बाइक से डेरा लौट रहा था।इसी दौरान रास्ते में युवक अजय कुमार राय को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे उक्त युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कर्नाटक में युवक के मौत होने की सूचना पाते हीं बथुआ गांव में चित्कार हो उठा था। गुरुवार से हीं परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के शव आने का परिजन ने इंतजार करने लगे। रविवार की सुबह मृतक अजय कुमार राय का शव पहुंचा। परिजनों ने यह भी बताया की घर में एक यहीं था जो कमा रहा था। अजय के हीं कमाई से घर का भरण पोषण होता था। इनके मौत से हमलोग पूरी तरह टुट गये है। हमारे घर में अब कोई कमाने वाला नहीं है। हमलोग अब अनाथ हो गए हैं। मृतक के घर पर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लगा हुआ है।शोक संवेदना जताने वालों में

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top