टैंकर की ठोकर से वृद्ध की दर्दनाक मौ’त, घर लौटते समय हुआ हादसा
नया विचार न्यूज़ रोसड़ा /समस्तीपुर- रोसड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांचोपुर चौक के समीप रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक वृद्ध व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान नाथो सहनी उम्र लगभग 60 वर्ष के रूप में हुई है, जो रोसड़ा बाजार स्थित अपने पुराने घर से पैदल अपने नए घर, पांचोपुर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही वे पांचोपुर चौक के समीप पहुँचे, उसी समय रोसड़ा से भिरहा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार टैंक लॉरी ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नाथो सहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक के पुत्र सुनील सहनी ने बताया कि उनके पिता किसी व्यक्ति से पैसे की तगादा कर घर लौट रहे थे, उसी दौरान यह घटना घटी।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सोमवार की सुबह शव के साथ आक्रोशित लोगों ने रोसड़ा सिंघिया मुख्य सड़क के पाचोपुर चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वृद्ध की अचानक हुई मृत्यु से गांव एवं आस-पास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने एवं चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।