CBSE Board Exam 2026: रांची-शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 के तहत स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के तनाव से दूर करने के मकसद से सीबीएसई ने पैटर्न में बदलाव का फैसला लिया है. अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों और शिक्षाविदों के सुझाव लेने के लिए इस मसौदे को 24 फरवरी तक सार्वजनिक कर दिया जायेगा. इसमें मिले सुझावों पर आगे की रूपरेखा तय होगी. सीबीएसई बोर्ड का नया सत्र इसी अप्रैल में शुरू होगा. इसके आसपास बोर्ड की ओर से साल में दो बार 10वीं और 12वीं परीक्षा की अधिसूचना भी जारी हो जायेगी.
तनाव मुक्त शिक्षण वातावरण बनाने की पहल
सीबीएसई के अधिकारी ने बताया कि स्टूडेंट्स के लिए तनाव मुक्त शिक्षण वातावरण बनाने की पहल की गयी है. इस पहल के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सोमवार को सीबीएसई ने साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने का प्रेजेंटेशन दिया था. धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर लिखा है कि ‘छात्रों के लिए तनाव मुक्त शिक्षण वातावरण बनाना प्रशासन का एक महत्वपूर्ण फोकस रहा है. परीक्षा सुधार और सुधार इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
परीक्षा का तनाव कम करने में मिलेगी मदद
इसे एक कदम आगे बढ़ाते हुए वर्ष में दो बार सीबीएसई परीक्षा आयोजित करने पर सचिव स्कूल शिक्षा, सीबीएसई अध्यक्ष और मंत्रालय और सीबीएसई के अन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. इन विचार-विमर्शों की मसौदा योजना जल्द ही सीबीएसई द्वारा सार्वजनिक परामर्श के लिए रखी जायेगी. यह सुधार एनइपी के प्रमुख प्रावधानों के कार्यान्वयन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है और छात्रों के बीच परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन प्रशासन के मंत्री रामदास सोरेन की बड़ी घोषणा, प्रशासनी शिक्षकों की होगी बंपर बहाली
ये भी पढ़ें: झारखंड में कलयुगी बेटे की करतूत, बीमार मां को भगवान भरोसे छोड़कर चला गया महाकुंभ, प्लास्टिक चबा रही थीं बुजुर्ग
The post CBSE Board Exam 2026: अब एग्जाम की टेंशन खत्म, साल में दो बार होगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा appeared first on Naya Vichar.