Hot News

CG Ward Boy Admit Card 2025: सीजी व्यापम वार्ड ब्वॉय और Ward Aaya के एडमिट कार्ड जारी, 12 अक्टूबर को है Exam

CG Ward Boy Admit Card 2025 in Hindi: अगर आप Chhattisgarh Vyapam Ward Boy या Ward Aaya 2025 भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी समाचार है. CG Vyapam ने Admit Card जारी कर दिया है और कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यह Admit Card परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी है, इसलिए समय रहते डाउनलोड करना जरूरी है. यहां आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स चेक करें.

CG Ward Boy Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं.
Ward Boy/Ward Aaya Recruitment Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें.
अपनी Registration Number और Date of Birth डालें.
अब Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
Admit Card किसी भी उम्मीदवार को डाक से नहीं भेजा जाएगा.

CG Ward Boy परीक्षा 2025 कब है?

CG Ward Boy और Ward Aaya भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 11:00 बजे से 1:15 बजे तक चलेगी और 10 जिलों में आयोजित होगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे परीक्षा केंद्र का लोकेशन एक दिन पहले देखकर जाएं.

CG Ward Boy Admit Card 2025: परीक्षा के लिए गाइडलाइन क्या हैं?

परीक्षा के दिन असली पहचान पत्र (Voter ID, Aadhaar, PAN, Driving License) और Admit Card लेकर जाएं.
परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो घंटे पहले पहुंचें.
मुख्य गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा.
हल्के रंग के आधे आस्तीन वाले कपड़े पहनें और स्लिपर पहनें.
कान की बालियां या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पर्स, बेल्ट, स्कार्फ, टोपी आदि ले जाने से बचें.
धार्मिक या सांस्कृतिक पहनावे वाले उम्मीदवार पहले समय पर पहुंचकर सुरक्षा जांच कराएं.
सहायता के लिए: उम्मीदवार किसी भी कठिनाई के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 या मोबाइल 8269801982 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.