चक्रधरपुर.
मां काली की पूजा को लेकर चक्रधरपुर में एक दर्जन से अधिक काली मंदिर व पंडाल सजकर तैयार हो गये हैं. पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. 20 अक्तूबर की रात में मां काली की पूजा होगी. इसके लिए पूजा कमेटियों ने बड़े स्तर पर तैयारी कर रखी है. चक्रधरपुर के न्यू ग्रीन क्लब काली मंदिर, आरई कॉलोनी, रेडफोर्ट काली पूजा समिति एकाउंट्स कॉलोनी, जय मां भवानी संघ पोर्टरखोली पूजा समिति, श्री श्री दक्षिणेश्वर काली पीठ पोर्टरखोली मंदिर, जय मां भवानी काली मंदिर डब्लिंग कॉलोनी, टाउन काली मंदिर, श्री श्री मां श्मशान काली मंदिर, सुपर क्लब काली पूजा मंदिर, बंगाल क्लब काली पूजा मंदिर, एतवारी बाजार काली पूजा पंडाल, रेलवे स्टेशन समीप काली पूजा समिति की ओर से मां काली पूजा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है.
पंडालों में सेल्फी जोन भी बनाया गया
मंदिर और पंडालों को रोशनी और रंगोली से सजाया गया है. रेड फोर्ड क्लब एकाउंट्स कॉलोनी, एतवारी बाजार, मालगोदाम के समीप, रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडालों में अनोखी थीम पर आधारित सजावट की गयी है. पंडालों में भक्तों के लिए सेल्फी जोन भी बनाया गया है. पंडालों में कारीगरों द्वारा मां काली की मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि काली पूजा राक्षस रक्तबीज पर देवी काली की जीत का प्रतीक है. मां काली ने रक्तबीज का खून पीकर उसे समाप्त किया. इससे बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है. भक्तों का मानना है कि मां काली की पूजा करने से शत्रु और सभी संकटों का नाश होता है. श्री श्री दक्षिणेश्वर काली पीठ में पूजा राजू मिश्रा द्वारा तंत्र साधना से पूजा करायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chaibasa News : उत्साह और श्रद्धा से सजा मां काली का दरबार appeared first on Naya Vichar.