चाईबासा.
चाईबासा में इस दीपावली पर शहर से लेकर गांव तक चाइनीज लाइटों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है. बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है और रंग-बिरंगी एलइडी लड़ियां लोगों की पहली पसंद बन गयी हैं. विद्युत सज्जा के लिए बाजार में 12 मीटर से लेकर 35 मीटर लंबाई तक की विभिन्न एलइडी लाइटें उपलब्ध हैं. इसके साथ ही डिस्को लाइट, रोप लाइट और जाल लाइट भी खूब बिक रही हैं. व्यापारियों के अनुसार, पहले जहां सजावट कुछ घरों तक सीमित थी, अब सस्ती एलइडी लाइटों की उपलब्धता से लगभग हर घर रोशन हो रहा है. अनुमान है कि इस बढ़ती मांग के चलते बाजार में करीब 3 से 4 करोड़ रुपये तक का कारोबार की संभावना है.
पांच करोड़ तक होगा पटाखा बाजार
चाईबासा के गांधी मैदान में इस वित्तीय वर्ष पटाखों की दुकानों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है. जबकि पिछले वर्ष यह 35 थी. दुकानों की संख्या बढ़ने से व्यापारिक प्रतिस्पर्धा तो तेज हुई, लेकिन मुनाफे में गिरावट देखी गयी. खरीदारों की संख्या लगभग समान रहने के कारण दुकानदारों को पूर्ववत लाभ नहीं हो पाया. शहर के बाहर अब होलसेल पटाखा दुकानों की शुरुआत हुई है, जहां ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है. वहीं शहर के भीतर भी कई स्थानों पर छोटी-छोटी दुकानें संचालित हैं. अनुमान है कि इस वर्ष पटाखा का कारोबार 3 से 5 करोड़ रुपये तक होगा. जिला प्रशासन ने सभी दुकानों में बालू, पानी और फायर एक्सटिंग्विशर की व्यवस्था अनिवार्य की है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की लगातार गश्त जारी है और दुकानदारों को भी मैदान परिसर में पटाखे नहीं जलाने की सख्त हिदायत दी गयी है. इस वर्ष स्थानीय आदिवासी समाज के लोग भी इस कारोबार से जुड़ रहे हैं. ग्राहकों के बीच शॉट्स की सबसे अधिक मांग है, जबकि छुरछुरी, बम, चकरी और रॉकेट भी लोकप्रिय बने हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chaibasa News : एलइडी लाइटों की धूम, चार करोड़ का हुआ कारोबार appeared first on Naya Vichar.