गुवा. गुवा सेल में करीब एक सप्ताह से जारी सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन गुरुवार शाम 7:30 बजे समाप्त हो गया. प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच लंबी वार्ता के बाद प्रबंधन ने सफाई कर्मियों की प्रमुख मांगों पर सहमति जतायी. समझौते के बाद सफाई कर्मियों ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा करते हुए नियमित कार्यों में वापसी की. सफाई कर्मियों ने वेतनमान, स्थायी नियुक्ति, कार्यस्थल पर सुरक्षा और आवश्यक सुविधाओं को लेकर हड़ताल की थी. आंदोलन के चलते सेल परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में गंदगी फैल गयी थी, जिससे स्थानीय लोगों और कर्मचारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.
मजदूरों के हितों की अनदेखी नहीं होगी: प्रबंधन
प्रबंधन और यूनियन के बीच बातचीत हुई, जिसमें कर्मियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया. प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि उनकी वैध मांगों पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी और मजदूरों के हितों की अनदेखी नहीं होगी.
सकारात्मक रुख पर आंदोलन खत्म किया:
इस सकारात्मक रुख के बाद सफाई कर्मियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया. यूनियन नेताओं ने प्रबंधन के रवैये की सराहना की और उम्मीद जतायी कि वादों को जल्द ही अमल में लाया जाएगा. इधर, आंदोलन खत्म होने से सफाई कर्मियों में संतोष का माहौल है और कामकाज शुरू होते ही सेल परिसर तथा आसपास की स्वच्छता व्यवस्था भी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chaibasa News : प्रबंधन ने मानीं प्रमुख मांगें, काम पर लौटे कर्मी appeared first on Naya Vichar.