Hot News

Chaibasa News : रेलमंडल के 88 कर्मचारियों को मिला रेल सेवा पुरस्कार

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में बुधवार को चक्रधरपुर रेलमंडल का 69वां रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह सह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक तरण हुरिया और दक्षिण पूर्व रेलवे स्त्री कल्याण संगठन (सर्वो), चक्रधरपुर की अध्यक्ष निक्की हुरिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले चक्रधरपुर रेलमंडल के 88 रेलकर्मियों को रेल सेवा पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले 14 विभागों को रनिंग शील्ड से सम्मानित किया गया. डीआरएम हुरिया ने सभी विजेता कर्मचारियों को उनके अनुकरणीय कार्य और संगठनात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति में योगदान के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल ने माल लदान के क्षेत्र में हिंदुस्तानीय रेल में चौथा स्थान हासिल किया है और पिछले वर्ष 150 मिलियन टन माल लादकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया. उन्होंने बताया कि अगले वर्ष के समारोह में स्कूली बच्चों को भी शामिल किया जाएगा. इस अवसर पर सर्वो अध्यक्षा निक्की हुरिया, अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता आरआर रसिक, सीनियर डीएसटी एनएम दास आदि उपस्थित थे.

रेलमंडल के इन स्टेशनों को मिला रनिंग शील्ड

1. बेस्ट मेंनटेंड कार्यालय डीआरएम कंप्लेक्स- डीआरएम कंप्लेक्स2. बेस्ट मेंनटेंड रनिंग रूम : टाटानगर3. बेस्ट मेंनटेंड संचार व संकेत फील्ड यूनिट- झारसुगुड़ा4. बेस्ट मेंनटेंड रेलवे कॉलोनी -राउरकेला5. बेस्ट मेंनटेंड रेलवे स्टेशन – टाटानगर6. बेस्ट मेंनटेंड टीआरडी ओएचइ डिपो- सीनी7. बेस्ट रेलवे स्कूल- सीनी8. बेस्ट मेंनटेंड आरपीएसएफ बैरक-डांगुवापोसी9. बेस्ट विद्युत दक्षता अवार्ड-झारसुगुड़ा10. बेस्ट मेंनटेंड ट्रैफिक गेट- झारसुगुड़ा

11. कैरेज व वागेन डिपोट- बंडामुंडा12. बेस्ट मेंनटेंड लोको शेड-टीआरएस राउरकेला13. बेस्ट मेंनटेंड हेल्थ यूनिट-डांगुवापोसी14. बेस्ट मेंनटेंड गार्डन- एसइ रेलवे एसएचएस स्कूल चक्रधरपुर

इन्हें मिला डीआरएम से सम्मान

इंजीनियरिंग विभाग –

ट्रैकमेंनटेनर प्रकाश पूर्ति, बालेश्वर कुमार महतो, पांडव कुमार, सुभोजीत जेना, गाजू उरांव, महेश्वर प्रधान, मेसन सामया माझी, बुधराम मुंडा, चंद्र मोहन पूर्ति, मुख्य कार्यालय अधीक्षक चंद्र मोहन पूर्ति, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता संजय कुमार मल्लिक, चीफ ओएस देवाशिष पति, जेइ बाकुल कुमार चक्रवर्ती, अरुण मुखोपध्याय, अनंदी चरण अप्टे, दुलाल चंद्र दास, मंजय चौधरी, वरीय अनुभाग अभियंता बलराम प्रसाद मंडल व कनीय अभियंता नरेश कुमार.

परिचालन विभाग:

चीफ डीटीआइ प्रनय कुमार बर्मन, रासआनंद बारिक, शशि कांत, चीफ यार्ड मास्टर श्याम बहादुर, प्वाइंटस मेन मिठु मल्ला, स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार नंदन, यार्ड मास्टर बृजेश साह, प्वाइंटमैन कस्तुरी सिंकु, गगन बिहारी बेहेरा, स्टेशन प्रबंधक मुकेश कुमार साव व प्वाइंटमैन अवधेश कुमार.

वाणिज्य विभाग –

मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश कुमार राय, बिद्युत बोस व रश्मि कालुंडिया

यांत्रिक विभाग- मंगल सिंह लागुरी, कल्याण कुमार मल, सोमबारी खंडाइत, अभिषेक सामुएल खालखो, नितिश कुमार दत्ता, मनोज कुमार प्रसाद, संजय कुमार महतो व कल्पना साहू

स्वास्थ्य विभाग- सोनम सामद व शुभेंदु बिकास राय.

संकेत व संचार विभाग –

हेल्पर युद्धिष्ठिर महतो, टेक्नीशियन रामबाबू कुनचा व शिल्पी कुमारी.

डीजल बंडामुंडा –

वरीय अनुभाग अभियंता प्रवीन कुमार नायक व सीनियर टेक्नीशियन आरडी मुखर्जी

विद्युत (जी) विभाग-

टेक्नीशियन मनीष कुमार, अमरजीत कुमार व राधा मिंज

विद्युत (ओपी) –

लोको पायलट (मेल व एक्सप्रेस) प्रदीप कुमार साहू, मायाधर गणनायक, लोको पायलट (गुड्स) गौरव कुमार, एस तिर्की, सुजीत कुमार, अमित कुमार डे, मनोज कुमार, डी नायक, एएलपी संदीप कुमार, ओएस पंकज कुमार गागराई, टेक्नीशियन बिनोद महतो, कांदे तियू, राम बिनय सिंह व सीनियर एएलपी लुकेश्वरी कुमारी

टीआरडी विभाग –

हेल्पर ज्योति लाल महतो इएलटीसी टाटा- इंस्ट्रेक्टर प्रसेनजीत प्रशासन

एएलएस बंडामुंडा –

कनीय अभियंता शुभम कुमार व सीनियर टेक्नीशियन चितरंजन राउत

विद्युत लोको शेड टाटा-

वरीय अनुभाग अभियंता अशोक कुमार व कार्यालय अधीक्षक निर्भय कुमार

विद्युत लोको शेड राउरकेला-

कनीय अभियंता सिदम पंडित

सुरक्षा –

एसआइपीएफ राजविर कुमार व लेडी एसआइपीएफ उरिति कल्यानी

स्टोर –

कनीय लिपिक सुभाष कुमार वर्मा

जेड आरटीआइ सीनी-

ट्रांसपोटेशन इंस्ट्रक्टर अनुरेश दीपक

संरक्षा विभाग –

सेफ्टी काउंसलर सत्येंद्र पासवान

लेखा (अकाउंटस) विभाग-

सीनियर सेक्शन ऑफिसर अनुज कुमार

कार्मिक विभाग –

कल्याण निरीक्षक मो. फुरकान व सीनियर क्लर्क राजीव रंजन

सामान्य प्रशासनिक विभाग-

कार्यालय निरीक्षक बबीता दे

ओबीसी संघ-

नारायण महतो

मंडल सांस्कृतिक संगठन-

राजीव शुक्ला

मेंस यूनियन-

रवींद्र नाथ साहा

एससी व एसटी संघ-

निरुपति बेसन

हिंदुस्तान स्काउट व गाइडस-

अमित महतो

राजभाषा विभाग –

रजत गुप्ता सेरसा – नितिन कुमार

संत जॉन एंबुलेंस-

अनिमेश दास

डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Chaibasa News : रेलमंडल के 88 कर्मचारियों को मिला रेल सेवा पुरस्कार appeared first on Naya Vichar.

Spread the love

विनोद झा
संपादक नया विचार

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top