गुवा.वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानंद रजक(एफएओ) की उपस्थिति में नुइयां ग्राम में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस कार्यक्रम मनाया गया. मुख्य अतिथि ग्रामीण मुंडा दुरसू चाम्पिया थे. इस दौरान परमानंद ने वनों की सुरक्षा व संवर्द्धन पर विशेष बल देने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों से वन को आग से बचने, लघु वनोपज का लाभ लेने व पेड़ों की कटाई नहीं करने की अपील की.
वनों के महत्व को बताते हुए जागरूक किया
ग्रामीण मुंडा दुरसू चाम्पिया ने ग्रामीणों को वनों की महत्ता के संबंध में जागरूक किया. इसके बाद ग्रामीणों ने वनों की सुरक्षा के लिए वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्णय लिया. इस अवसर पर नीम व करंज प्रजाति के पौधे वन पदाधिकारी व ग्रामीणों ने लगाये. वहीं, ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें दुरसू चाम्पिया को सिलाई मशीन, अर्जुन चाम्पिया को टॉर्च, रमाय चाम्पिया को ड्रम, शांति चाम्पिया को महुआ नेट, गुरजय चाम्पिया को ट्रॉर्च, शुरु बोदरा को महुआ नेट, रेशमी पुरती को महुआ नेट, बागना चाम्पिया को ड्रम दिया गया.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
निर्मल महतो, छोटेलाल मिश्रा, जीतेन्द्र ब्रह्म, सिकन्दर प्रधान, गुरजय चाम्पिया, लखन चाम्पिया, बामा चाम्पिया, अर्जुन चाम्पिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chaibasa News : वन को आग से बचाएं, पेड़ों को न काटें : परमानंद appeared first on Naya Vichar.