Champions Trophy 2025: आखिरकार पाकिस्तान को अपनी गलती सुधारनी पड़ी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कराची स्टेडियम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सभी देशों के झंडे थे, लेकिन उसमें हिंदुस्तान का झंडा नहीं दिखा था. जिस पर हिंदुस्तानीय सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान को बड़ी लताड़ लगाई थी. पीसीबी की इस हरकत पर इसे नीचता की हद करार दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान को अब अक्ल आई है, एक नए वीडियो में कराची स्टेडियम में हिंदुस्तान का झंडा भी फहराता देखा गया.
पीसीबी ने कराची स्टेडियम में उद्घाटन के बाद सभी देशों के झंडे लगाए थे, लेकिन इसमें हिंदुस्तान का झंडा नहींं था. यह आईसीसी के नियमों का उल्लंघन था, क्यों कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देशों का ध्वज जरूर लगा होना चाहिए. गद्दाफी स्टेडियम का वीडियो वायरल होने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सफाई देते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की छवि बिगाड़ने की साजिश से है. PCB के एक अधिकारी के अनुसार, स्टेडियम में केवल उन्हीं देशों के झंडे लगाए गए थे, जो वहां मैच स्पोर्ट्सने वाले हैं. कराची, रावलपिंडी और लाहौर के स्टेडियमों में उन्हीं टीमों के झंडे लगाए गए हैं, जिनके मैच वहां होने हैं जबकि हिंदुस्तान के मुकाबले दुबई में होने के कारण वहां उसका झंडा नहीं लगाया गया था.
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद, PCB ने अपनी गलती सुधारते हुए अब कराची में हिंदुस्तानीय झंडा भी लगा दिया है. हालांकि, स्टेडियम के ऊपर हिंदुस्तान का झंडा अब भी नहीं लगाया गया, क्योंकि हिंदुस्तानीय टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान में नहीं, बल्कि दुबई में स्पोर्ट्सेगी. लेकिन, स्टेडियम के भीतर अन्य टीमों के झंडों के साथ हिंदुस्तानीय झंडा भी लगाया गया है. हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने पीसीबी को यह निर्देश दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दिन केवल चार झंडे फहराए जाएंगे, जिसमें आईसीसी, पीसीबी और उस दिन होने वाले मैच के दोनों टीमों के झंडे शामिल रहेंगे.
India’s flag raised at the National Stadium in Karachi. What a moment 🇵🇰🇮🇳♥️♥️
We have big hearts, we don’t do cheap acts. All 7 Indian journalists granted Pakistan visas too 🤗 #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/zWfIMCaVex
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 18, 2025
इसके अलावा, हिंदुस्तानीय टीम की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम लिखा गया है, क्योंकि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जा रहा है, भले ही हिंदुस्तान के मैच दुबई में हो रहे हों. पाकिस्तान की यह हरकत इसलिए भी मानी जा रही थी क्योंकि हिंदुस्तान ने अपनी मांग को मनवाते हुए इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में करवा लिया था.
इस मामले पर बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि PCB को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि स्टेडियम में हिंदुस्तानीय झंडा पहले से था या नहीं. यदि झंडा पहले नहीं था, तो उसे वहां लगाया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी देशों के झंडे स्टेडियम में मौजूद होने चाहिए.
इसे भी पढ़ें: आम नहीं है चैंपियंस ट्रॉफी; लगा होता है सोना-चांदी, तराशा जाता है हीरे से, तब जाकर होती है तैयार, देखें Video
इसे भी पढ़ें: 14,578 दिन और 4671 मैचों के बाद हुआ अजूबा, अमेरिका ने क्रिकेट में हिंदुस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया
The post Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के अब आए होश ठिकाने, कराची में शान से लहराया तिरंगा appeared first on Naya Vichar.