Champions Trophy 2025 Final: हिंदुस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 4 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड से 25 साल बाद बदला ले लिया है. हिंदुस्तान ने 12 साल बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. पिछले बार टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर तो कब्जा कर लिया, लेकिन गोल्डन बैट और बॉल पर न्यूजीलैंड ने जीत लिया.
बेन डकेट को गोल्डन बैट, मैट हेनरी को गोल्डन बॉल
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज बेन डकेट को गोल्डन बैट से सम्मानित किया गया. जबकि मैट हेनरी को गोल्डन बॉल का खिताब दिया गया. बेन ने एक शतक की मदद से 227 रन बनाए. दूसरे स्थान पर दो शतक की मदद से रचिन रविंद्र ने 226 रन बनाए. सबसे अधिक रन बनाने के मामले में हिंदुस्तान की ओर से विराट कोहली रहे. उन्होंने 218 रन बनाए. गोल्ड बॉल जीतने वाले मैट हेनरी ने 4 मैचों 10 विकेट चटकाए. दूसरे स्थान पर हिंदुस्तान के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे. शमी ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 8 विकेट लिए.
रचिन को प्लेयर ऑफ दी सीरीज और रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ दी मैच
न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट से नवाजा गया. वहीं रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ दी मैच दिया गया. रचिन ने 226 रन बनाए और विकेट भी लिए. हिंदुस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रचिन ने एक विराट कोहली का अहम विकेट चटकाया.
The post Champions Trophy 2025 Final: हिंदुस्तान ने जीती ट्रॉफी, न्यूजीलैंड के खाते में गोल्डन बैट और बॉल appeared first on Naya Vichar.