Chanakya Niti: हर इंसान की जिंदगी में अच्छे और बुरे दिन आते रहते हैं. जब सब कुछ अच्छा चल रहा होता है, तब हमारे आसपास बहुत सारे लोग होते हैं – दोस्त, रिश्तेदार और जान-पहचान वाले. लेकिन जैसे ही बुरा समय आता है, बहुत से लोग हमें छोड़ देते हैं. तब हमें समझ आता है कि कौन हमारा सच्चा साथी है और कौन सिर्फ मतलब के लिए साथ था. चाणक्य नीति हमें यही सिखाती है कि बुरे समय में ही सच्चे रिश्तों और भरोसेमंद लोगों की पहचान होती है. ऐसे समय में सही व्यक्ति पर भरोसा करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि गलत इंसान पर भरोसा करके हम और ज्यादा परेशानी में पड़ सकते हैं.
सच्चे रिश्ते बुरे समय में पहचान में आते हैं
हर इंसान के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन जो व्यक्ति मुश्किल घड़ी में आपका साथ देता है, वही सच्चा रिश्ता निभाता है. ऐसे लोग बिना किसी स्वार्थ के आपकी मदद करते हैं चाणक्य नीति बताती है कि जो संकट में साथ छोड़ दे, वो कभी भी आपका सच्चा साथी नहीं था. इसलिए सच्चे रिश्तों की पहचान सिर्फ बुरे वक्त में ही होती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में संकट है? अपनाएं ये चाणक्य के उपाय
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: दुश्मनों की हार तय है अगर अपनाओगे चाणक्य की ये पांच नीतियां
धन, बल और रिश्तों की सच्चाई बुरे समय में ही दिखती है
अच्छे समय में बहुत लोग आपके आसपास होते हैं, लेकिन असली पहचान तब होती है जब आप किसी परेशानी में जो लोग तब भी आपके साथ खड़े रहें, वे ही आपके अपने हैं. चाणक्य कहते हैं कि भरोसा उसी पर करें जो मुश्किल समय में आपकी मदद करे. वरना, दिखावे वाले लोग सिर्फ नाम के रिश्ते होते हैं.
जरूरत के समय मदद करने वाला ही असली मित्र होता है
चाणक्य नीति का स्पष्ट संदेश है – “संकट में जो साथ दे वही मित्र है.” ऐसे मित्र दुर्लभ होते हैं, जो बिना कहे भी मदद के लिए आगे आ जाते हैं. जरूरत के समय ऐसे दोस्तों की पहचान करना बहुत जरूरी है. वे ही जीवन भर के लिए विश्वास के लायक होते हैं.
दिखावे से दूर रहें
कुछ लोग अच्छे समय में तो खूब साथ निभाते हैं, लेकिन जैसे ही हालात बदलते हैं, वो गायब हो जाते हैं. ये लोग सिर्फ दिखावे के लिए रिश्ते निभाते हैं. चाणक्य नीति कहती है कि ऐसे लोगों से दूरी बनाना ही समझदारी है. बुरे वक्त में ही इनकी असलियत सामने आती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार कौन से लोग कभी अमीर नहीं बन सकते? जानें कारण
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: गलत संगत और मूर्खों से कैसे बचें?, चाणक्य नीति से जानें समाधान
The post Chanakya Niti: जब आता है बुरा वक्त, तब सामने आती है रिश्तों की असली पहचान appeared first on Naya Vichar.