Chhaava box office Collection Day 1: विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने आज वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था. एक्स पर मूवी के रिव्यूज अच्छे आ रहे हैं. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म को साढ़े चार स्टार दिए है और इसे शानदार बताया है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रुझान आने लगे हैं. शुरुआती एडवांस बुकिंग के रुझानों की मानें तो मूवी ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई कर सकती है.
छावा पहले दिन करेगी इतने करोड़ की कमाई
फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में दिखे हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर फिल्म 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. ये भी उम्मीद जताया जा रहा कि मूवी नेट डोमेस्टिक कलेक्शन में 22 करोड़ का आंकड़ा टच कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो साल 2025 की ये अबतक की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी. बता दें कि स्काई फोर्स जो 24 जनवरी को रिलीज हुई थी, उसने बॉक्स ऑफिस पर 15.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
लवयापा, बैडएस रविकुमार का होगा बुरा हाल
इन दिनों सिनेमाघरों में सनम तेरी कसम, लवयापा, बैडएस रविकुमार जैसी मूवीज लगी हुई है. हालांकि छावा को थोड़ी टक्कर सनम तेरी कसम देगी. इसके अलावा लवयापा और बैडएस रवि कुमार इसके सामने कहीं नहीं टिकेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 110 करोड़ रुपये है. इसमें डायना पेंटी, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता भी हैं. उम्मीद की जा रही है ये एक्शन फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म होगी.
विक्की कौशल ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
छावा के रिलीज से पहले विक्की कौशल ने प्रयागराज में महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई. इस दौरान एक्टर ने मीडिया से कहा, “मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए लंबे समय से इस अवसर का इंतजार कर रहा था. अब जब मैं आज यहां हूं, तो मैं बहुत अच्छा और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.”
यह भी पढ़ें- Chhaava Review: तरण आदर्श ने सिर्फ 1 शब्द में ‘छावा’ का किया रिव्यू, कहा- एक शानदार फिल्म है जो इतिहास, भावनाओं…
The post Chhaava Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर विक्की कौशल की फिल्म छावा हिट होगी या फ्लॉप? करेगी इतने करोड़ की कमाई appeared first on Naya Vichar.