Chhaava Collection Day 4: लक्ष्मण उटेकर की लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ ने दमदार ओपनिंग की. फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया है और वह संभाजी महाराज के किरदार में दिखे हैं. फिल्म में उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी की भूमिका रश्मिका मंदाना ने प्ले किया है. तीन दिन में मूवी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और ये तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. वीकेंड पर भी मूवी ने धमाल मचा दिया. चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
छावा ने चौथे दिन छापे जमकर नोट
छावा ने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार की फिल्मों की कमाई तीन दिन में पीछे छोड़ दिया. इस ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा ने वीकेंड पर जमकर नोट छापे हैं और वीक डेज में भी मूवी शानदार कमाई करेगी. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk.com के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, चौथे दिन फिल्म ने अबतक 2.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि कलेक्शन और बढ़ेंगे और ये शुरुआती आंकड़े है. अबतक फिल्म ने हिंदुस्तान में 118.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ‘छावा’ का बजट 130 करोड़ रुपये है. जल्द ही ये अपने बजट की लागत निकाल लेगी.
- ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 31 करोड़ रुपये
- ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 37 करोड़ रुपये
- ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 48.5 करोड़ रुपये
- ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथा दिन- 2.47 करोड़ रुपये
‘छावा’ की नेट कमाई- 118.97 करोड़ रुपये
छावा के बाद इन फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना
फिल्म ‘छावा’ के बाद रश्मिका मंदाना ने थोड़ा आराम करने के लिए अपने लिए समय निकाला है. एक्ट्रेस ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह समुद्र के सुंदर दृश्य का आनंद लेती दिखी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, महासागर हमेशा हर चीज को बेहतर बना देता है.गौरतलब है कि रश्मिका के पास अभी कई सारे प्रोजेक्ट है, जिसमें सलमान खान की फिल्म सिकंदर है. इसके अलावा उनके पास वैम्पायर रोमांटिक ड्रामा थामा में काम कर रही है. फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी है. कहा जा रहा है कि फिल्म दीवाली पर रिलीज हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Chhaava Review: तरण आदर्श ने सिर्फ 1 शब्द में ‘छावा’ का किया रिव्यू, कहा- एक शानदार फिल्म है जो इतिहास, भावनाओं…
The post Chhaava Collection Day 4: चौथे दिन भी छावा का क्रेज नहीं हुआ कम, विक्की कौशल की फिल्म ने अबतक छाप लिए इतने करोड़ appeared first on Naya Vichar.