नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के बड़ा तकिया गांव में आठ मार्च की रात तीन वर्षीय मासूम आशिक कुमार की हत्या ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी. मृतक का नाम जितेंद्र राय का पुत्र आशिक कुमार था, जिसकी हत्या प्रियंका कुमारी नामक युवती ने चार्जर के तार से गला घोंटकर कर दी थी. इस जघन्य हत्या के बाद गांव में गुस्से का माहौल बन गया है. मंगलवार को मृतक के परिजनों और असामाजिक तत्वों ने आरोपित के घर पर हमला बोल दिया और घर का सामान बाहर निकालकर फेंक दिया, साथ ही तोड़फोड़ भी की. वहीं माहौल बिगड़ता देख पुलिस और प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना पड़ा. सूचना मिलने पर खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा, बीडीओ अनुभव कुमार और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने उग्र हो रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और आरोपित के घर से बाहर फेंके गये सामान को सुरक्षित घर में रखवाया. गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी, लेकिन पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में किया. बता दें कि खैरा पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. अधिकारियों का कहना है कि गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी. वहीं मृतक के परिजनों ने कहा हमारी दुनिया उजड़ गयी, हमारे मासूम को मार दिया गया, हमें न्याय चाहिए. खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने कहा कि गांव में अब कोई समस्या नहीं है और मवेशी व विकलांग व्यक्तियों की देखभाल के लिए भी व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chhapra News : खैरा थाना क्षेत्र के बड़ा तकिया गांव में शिशु की हत्या से गुस्साये परिजनों ने आरोपित के घर में की तोड़फोड़ appeared first on Naya Vichar.