छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से गुरुवार को चैती छठ के अवसर पर आस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने को ध्यान में रखते हुए विभिन्न नदी घाटों का निरीक्षण किया. सबसे पहले वे सदर अनुमंडल के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत नाथ बाबा घाट पर गये और वहां पर नदी की गहराई आदि का आकलन कराया और संबंधित अंचल के अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने का आदेश दिया.
मुस्तैद रहे अधिकारी, लापरवाही पड़ेगी महंगी
प्रखंड के अधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी को भी चैती छठ के अवसर पर मुस्तैद रहने का आदेश दिया और कहा कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही होती है तो उसके लिए संबंधित अधिकारी दोषी माने जाएंगे इसलिए सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था में इसी प्रकार की कोताही न हो इसका ध्यान रखा जाए. इसके अलावा रिवील गंज के अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया और जहां घाट खतरनाक दिखा वहां विशेष सुरक्षा करने का आदेश दिया.
जिलाधिकारी ने इन बिंदुओं पर दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने मुख्य रूप से बैरिकेडिंग, ध्वनि विस्तारक यंत्र, पुलिस पदाधिकारी के प्रति नियुक्ति, गोताखोरों की तैनाती, नदी में पेट्रोलिंग आदि की व्यवस्था जरूर करने को कहा. इसके अलावा भी विभिन्न छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवम् थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chhapra News : डीएम-एसपी ने किया घाट का निरीक्षण, बोले- विधि व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं appeared first on Naya Vichar.