दरियापुर. थाना क्षेत्र के सैदपुर में पुलिस ने एक दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में कई कंपनियों की रैपर व दवाएं बरामद की है. साथ ही दुकान भी सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि वैशाली जिले के गुर्मियां गांव के मो सादुल्ला पटना में ब्रांड प्रोटैक्शन सर्विसेज कंपनी में कार्य करते हैं. उन्हें शिकायत मिली की पटना हनुमान मंदिर का सुनील यादव दरियापुर के सैदपुर में दुकान भाड़े पर लेकर दवा कंपनी हिमालया, सिपला व इंटास के प्रोडक्ट खुलेआम बिक्री कर रहा है. साथ ही इन कंपनियों का नकली रैपर भी बनाता है. उसने स्थानीय पुलिस को इस संबंध में सूचना दी. पुलिस की टीम ने सैदपुर स्थित उक्त दुकान में छापेमारी शुरू की. छापेमारी के दौरान इन के भारी मात्रा में उत्पाद व नकली रैपर बरामद हुए. हालांकि धंधेबाज छापेमारी के दौरान फरार हो गया. पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chhapra News : दरियापुर में कई कंपनियों के नकली रैपर व दवाएं बरामद, दुकान सील appeared first on Naya Vichar.