छपरा. सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी लगातार सामने आ रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण समेत कई अन्य विभागों में अनियमितताओं की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. एक ही विभाग में सालों से जीएनएम कर्मियों की प्रतिनियुक्ति है. उनके विभाग में फेरबदल नहीं होने से स्थिति मे सुधार नहीं हो पा रहा है. पिछले कुछ दिनों में अस्पताल के प्रमुख विभागों में कर्मियों की अनियमितता व मनमानी की घटनाएं सामने आयी हैं. टीकाकरण विभाग में पैसे लेकर टीका लगाने का मामला उजागर हुआ था, जो कि गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. इसी तरह, अल्ट्रासाउंड विभाग में भी गड़बड़ी देखने को मिली, जहां मरीजों की क्रम संख्या में हेरफेर कर क्रम संख्या तीन को 13 में बदलकर दिया गया था.
कर्मचारियों की मिलीभगत पर प्रशासन की चुप्पी
अस्पताल के कई विभागों में काम कर रहे कर्मचारी आपसी मिलीभगत से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. कई बार शिकायतें दर्ज होने के बावजूद ड्यूटी पर तैनात स्त्री जीएनएम कर्मियों का तबादला या विभागीय बदलाव नहीं किया गया. जिससे इन कर्मियों मे कार्रवाई का खौफ नहीं रह गया है.
मरीजों पर पड़ रहा सीधा प्रभाव
अस्पताल में हो रही इन अनियमितताओं का सीधा असर मरीजों और उनके परिजनों पर पड़ रहा है. मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं और कई विभाग से आये दिन निराश लौट रहे है.यदि प्रशासन जल्द से जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया तो इस मनमानी से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
क्या कहते है उपाधीक्षक
कुछ विभागों में अनियमितताओं की जानकारी मिली है. जल्द ही सभी विभागों में फेरबदल करते हुए जीएनएम कर्मियों की पुनः प्रतिनियुक्ति की जायेगी और आवश्यक सुधार किया जायेगा.डॉ आरएन तिवारी
उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chhapra News : सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी से आये दिन हो रही परेशानी appeared first on Naya Vichar.