छपरा. भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, सारण में सेविका से स्त्री पर्यवेक्षिका के पद पर चयन के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. कुल 189 अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए चयनित किया गया था, जिनमें से 144 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. काउंसेलिंग के दौरान शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय छह टीमों का गठन किया गया. इन टीमों द्वारा अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. यदि किसी अभ्यर्थी के प्रमाणपत्र में कोई गड़बड़ी पायी जाती है, तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन एक से 25 फरवरी तक आमंत्रित किये गये थे, जिसमें कुल 756 आवेदन प्राप्त हुए थे. काउंसेलिंग के बाद तीन अप्रैल को 144 स्त्री सेविकाओं ने भाग लिया. चयन प्रक्रिया को मई 2025 के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद, 17 से 26 अप्रैल तक दावा-आपत्ति की प्रक्रिया चलेगी और दो मई को फाइनल मेधा सूची जारी कर औपबंधिक नियोजन पत्र वितरित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chhapra News : सारण में सेविका से स्त्री पर्यवेक्षिका पद पर चयन के लिए की गयी काउंसेलिंग appeared first on Naya Vichar.