छपरा. होली त्योहार के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बानाये रखने को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक की गयी. शांति समिति के सदस्यों से एक एक कर पूर्व के अनुभवों के आधार पर महत्वपूर्ण फीडबैक वसुझाव प्राप्त किये गये. शांति समिति के सदस्यों ने विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील जगहों के बारे में जानकारी दी. इन जगहों पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी.शहर की गलियों में बाइक व पैदल पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया. शांति समिति के सभी सदस्यों ने एकमत से सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ होली व रमजान मनाने का भरोषा दिलाया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस एवं दंडाधिकारी तैनात रहेंगे, तंग गालियों में भी बाइक एवं पैदल गश्ती की व्यवस्था की गई है. संवेदनशील स्थलों पर शांति समिति के सदस्यों को भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने का अनुरोध किया गया. असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी सदस्यों को असमाजिक तत्वों के बारे में त्वरित जानकारी प्रशासन को देने का अनुरोध किया गया. हुड़दंग मचाने वाले तथा नशापान करने वालों की विरुद्ध भी जानकारी देने को कहा गया.
सोशल मीडिया पर विशेष नजर
सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे नजर रखी जा रही है. साइबर सेनानी ग्रुप के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह के अफवाहजनक व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी. समिति के सदस्यों को भी सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा गया. किसी भी तरह के अश्लील एवं द्विअर्थी संगीत बजाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि अगर सभी अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखेंगे तो सामाजिक सौहार्द सदैव कायम रहेगा एवं सभी त्योहार शांतिपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाए जायेंगे. बैठक में पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे.
अधिकारियों के साथ अलग से हुई बैठक
होली के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके लिये कैम्प कोर्ट लगाकर ऐसे तत्वों के विरुद्ध बाउंड डाउन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. उपयुक्त मामलों में सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव देने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chhapra News : होली में सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की तैनाती, बुलेट से गश्त करेगी टीम appeared first on Naya Vichar.