Chilli Plant Gardening Tips: मिर्च के बिना खाने का स्वाद फीका लगता है. मिर्च का इस्तेमाल लगभग रोज होता है. आप भी बाजार से मिर्च खरीद कर लाते होंगे. पर क्या आप जानते हैं कि आप इसे घर में उगा सकते हैं. इसको आप गमले में आसानी से उगा सकते हैं. आप गमले में इसे लगाएं और घर पर आसानी से ताजी मिर्च पाएं. तो आइए जानते हैं इसे लगाने की विधि.
अच्छी बीजों को चुने
मिर्च के पौधे को लगाने से पहले बीजों को ध्यान से लें. अच्छी क्वालिटी के बीजों को खरीदें तभी अच्छी मिर्च होगी.
मिट्टी को करें तैयार
मिर्च के पौधे को लगाने से पहले आप मिट्टी को तैयार कर लें. उपजाऊ मिट्टी का इस्तेमाल करें. मिट्टी में गोबर का खाद डालें. लोमी मिट्टी का यूज करें. गमले में मिट्टी को डालें और इस बात का ध्यान रखें कि गमले का छेद खुला हो ताकि पानी निकलने में आसानी हो नहीं तो ज्यादा पानी जमने से पौधे का जड़ सूख जाएगा.
यह भी पढ़ें: Mint Plant Gardening Tips: फ्रेश पुदीना अब हर मौसम में, इन टिप्स की मदद से घर पर लगाएं
बीजों को बोना
मिट्टी तैयार होने के बाद आप इसमें बीज को बोएं. बीज को आप गमले में चारों तरफ डालें. इस बात का ख्याल रखें कि बीज ज्यादा पास-पास न हो. अब आप बीजों को हल्की मिट्टी से ढक दें और इसमें पानी का छिड़काव करें.
पौधों को लगाएं
बीज बोने के कुछ हफ्तों के बाद इसमें से पुधे निकल आएंगे. पौधे जब थोड़े बड़े हो जाए तो अलग गमलों को तैयार करें और बहुत सावधानी से पौधों को जड़ के साथ दूसरे गमले में लगाएं.
खाद डालें
पौधों की ग्रोथ के लिए आप इसमें दो हफ्ते के बाद खाद डालें. पानी का भी ख्याल रखें और पौधे में पानी की कमी न होने दें. पौधों को ऐसी जगह रखें जहां पर धूप आती हो. दो महीने के बाद इसमें मिर्च लगने शुरू हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: How To Grow Lemon Plant: नींबू का पौधा कैसे लगाएं? जानिए आसान गार्डनिंग टिप्स
यह भी पढ़ें: Coriander Plant Gardening Tips: अब घर पर मिलेगा ताजा धनिया, इन तरीकों से उगाएं
The post Chilli Plant Gardening Tips: इन आसान टिप्स से उगाएं हरी मिर्च appeared first on Naya Vichar.