Bihar : गृहमंत्री अमित शाह शनिवार देर शाम दो दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे से पहले, हिंदुस्तानीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में एक सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला किया. इसके साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की जमकर सराहना की. नड्डा के इस बयान के बाद बिहार में सियासी माहौल गर्म हो गया है.
225 सीटों को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है बीजेपी
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर देश भर के बड़े नेताओं की नजरें लगी हुई हैं. राज्य से बाहर भी बिहार की नेतृत्व पर चर्चा हो रही है. बीजेपी 2025 के लक्ष्य 225 सीटों को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है. यही कारण है कि दूसरे राज्यों की बैठकों और सभाओं में बिहार का जिक्र आ ही जाता है. दिल्ली में पूर्वांचल मोर्चा के कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने लालू प्रसाद यादव को निशाना बनाया.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री @JPNadda ने आज नई दिल्ली में बिहार दिवस-2025 के अंतर्गत आयोजित ‘एक हिंदुस्तान-श्रेष्ठ हिंदुस्तान, स्नेह मिलन कार्यक्रम’ को संबोधित किया। pic.twitter.com/ObW8TS4c3k
— BJP (@BJP4India) March 29, 2025
हमने बिहार को लालू के राज में बर्बाद होते देखा : जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा, “हमने बिहार को लालू के राज में बर्बाद होते देखा. जब वह मुख्यमंत्री बने तो राज्य को ‘जंगलराज’ बना दिया. डॉक्टर और व्यापारी इस शासन के आतंक से पलायन करने लगे. एक समय था जब पटना की सड़कों पर शाम पांच बजे के बाद कोई नहीं चल सकता था, और शादी समारोह में शामिल होने के लिए शो रूम से गाड़ियां निकाल ली जाती थीं. लेकिन नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार का विकास हुआ और यहां की सूरत और सोच दोनों बदल गईं.”
बिहार में हो रहा डबल झूठ का व्यापार : कांग्रेस
बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने हमला बोला. उन्होंने कहा, “बीजेपी और जेडीयू के शासन में झूठ का कारोबार चल रहा है. बिहार में डबल इंजन की प्रशासन है और डबल झूठ का व्यापार हो रहा है.”
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
2005 से पहले बिहार से भागने लगे थे लोग : जेडीयू
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता मनीष माधव ने जेपी नड्डा का समर्थन करते हुए कहा, “2005 से पहले डॉक्टर, इंजीनियर और उद्योगपति बिहार से भागने लगे थे. उस समय राज्य अपहरण, हत्या और लूट के लिए जाना जाता था. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार की तस्वीर बदल गई.” वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा, “बिहार का हर बच्चा जानता है कि लालू के शासन में क्या होता था. उस समय के दृश्य आज भी युवतियों को भयभीत कर देते हैं.”
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस के मुस्लिम सांसद हुए PM मोदी के मुरीद, बोले- ‘वह जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं’
इसे भी पढ़ें : पटना से दिल्ली महज 12 घंटे में पहुंचाएगी ये ट्रेन, दूसरी ट्रेनों को लगता है 17-18 घंटे का समय
The post CM नीतीश ने लिखी विकास की नई इबारत, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले BJP अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री की तारीफ appeared first on Naya Vichar.