CM Nitish: बिहार सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में मार्च 2025 राजगीर में होने वाले स्त्री कबड्डी विश्वकप के लिए 8.25 करोड़ राशि की मंजूरी दी. राजगीर के स्पोर्ट्स अकादमी के इंडोर हॉल में यह प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी. इसमें हिंदुस्तान, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, पाकिस्तान, ईरान, इंडोनेसिया, श्रीलंका, थाइलैंड, पोलैंड, अर्जेंटीना, द. अफ्रीका की टीमें भाग लेंगी. पाकिस्तान की भी टीम हिस्सा ले सकती है. राज्य स्पोर्ट्स प्राधिकरण के अनुसार टीमों के नाम अभी संभावित हैं. प्राधिकरण और कबड्डी फेडरेशन के बीच जैसे ही एमओयू होगा, तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.

दूसरी बार बिहार में हो रहा है स्त्री कबड्डी विश्वकप का आयोजन
पहली बार बिहार में विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 2012 में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ था. फाइनल में हिंदुस्तान ने ईरान को हराकर विश्व कप जीता. फिर 13 साल बाद बिहार को मेजबानी का मौका मिला है. इस बार नए नवेले राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इसका आयोजन हो रहा है. बता दें कि राजगीर स्पोर्ट्स परिसर में इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
बिहार की तजा समाचारों के लिए क्लिक करें
दिसम्बर 2024 में निरिक्षण करने आये थे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष
विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप आयोजन के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष और एशियन कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष दिसम्बर 2024 में ईरान से बिहार पहुंचे थे. उस वक्त दोनों अधिकारियों ने बिहार स्पोर्ट्स प्राधिकरण (BSSA) के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण से मुलाकात कर आयोजन पर विस्तार से चर्चा की थी. बता दें कि स्त्री कबड्डी विश्व कप आयोजन राजगीर स्पोर्ट्स परिसर के इनडोर हॉल में होगा़. इसमें पांच हजार दर्शक बैठ सकते हैं. टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था स्पोर्ट्स परिसर के हॉस्टल में रहेगी.
इसे भी पढ़ें: 53 करोड़ की लागत से पश्चिमी चंपारण में होगा स्टेडियम का पुनर्निर्माण, सीएम नीतीश ने पूरा किया वादा
The post CM Nitish: स्त्री कबड्डी विश्वकप के लिए बिहार कैबिनेट ने 8.25 करोड़ राशि की दी मंजूरी, 14 देशों की खिलाड़ी लेंगी हिस्सा appeared first on Naya Vichar.