CM Nitish Gift: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासन बिहार वासियों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. बिहार को एक और हाईवे मिलने वाला है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसको लेकर कहा कि इसी मई महीने में पटना-गया-डोभी कॉरिडोर जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा. इससे पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी होगी. मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को एनएचएआई की टीम के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने आमस-दरभंगा फोरलेन कॉरिडोर, पटना-गया-डोभी कॉरिडोर, औंटा-सिमरिया समेत कई अहम योजनाओं की समीक्षा की.
मई महीने में होगा उद्घाटन
मंत्री नितिन नवीन ने बैठक के दौरान कहा कि पटना-गया- डोभी का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. अधिकारियों को जहानाबाद बाइपास में हाई टेंशन लाइन के टॉवर को जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. मई महीने में इस योजना का उद्घाटन किया जायेगा. इसके साथ ही औंटा-सिमरिया के शेष बचे कार्य को पूरा कर बिहारवासियों को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
1910 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
वहीं, बिहटा में दोनों आरओबी के निर्माण का कार्य अगले दो महीने तक पूरा करने के भी निर्देश दिये गये हैं. पटना से बिहटा जाने वाले सड़क मार्ग में वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से करने का भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही अधिकारियों को अगली बैठक से पहले हर योजना का स्थल निरीक्षण कर आने का भी निर्देश दिया. बता दें, पटना-गया-डोभी हाईवे का निर्माण में करीब 1910.083 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है.
ALSO READ: NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की संपत्ति होगी जब्त, रिमांड की मांग करेगी CBI
The post CM Nitish Gift: पटना-गया-डोभी कॉरिडोर पर जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां, पटना से गया मात्र 90 मिनट में appeared first on Naya Vichar.