नया विचार समस्तीपुर- वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर पंचायत में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर होने वाली तैयारी करीब करीब पूरी कर ली गयी है। इससे कार्यक्रम स्थल के अलावा आसपास के इलाके की तस्वीर ही बदल गयी है। इससे गांव के लोगों में खुशी की लहर है। विदित हो कि 13 जनवरी को प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शोखोपुर पंचायत में कई कार्यक्रम में भाग लेंगे। शुक्रवार को डीएम रौशन कुशवाहा अधिकारियों की टीम के साथ शेखोपुर में कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारी का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बिंदुओं पर तैयारी की समीक्षा के बाद संबंधित अधिकारियों का विशेष दिशा निर्देश दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शेखोपुर गांव स्थित तालाब को आकरूरक तरीके से सजाया गया है। तालाब की साफ सफाई के साथ चारों ओर रंगाई पुताई का काम भी पूरा कर लिया गया है। तालाब के चारो ओर फाइबर ब्लॉक भी बिछा दिया गया है।
आंगनबाड़ी केन्द्र को भी जीर्णोद्धार के बाद नया रूप दिया गया है। जिम स्थल को भी सजाने संवारने का काम तेजी से किया जा रहा है। तालाब के समीप कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाके की भी बैरीकेडिंग भी की जा रही है। पंचायत में कचरा प्रबंधन को भी दुरुस्त किया जा रहा है। इन सभी काम की देखरेख के लिए अलग अलग अधिकारियों की टीम लगी हुई है। जो सुबह से शाम तक कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैदी से काम करा रही है। मुख्य सड़क से गांव में जाने वाली सड़कों के फ्लैक को भी मिट्टी से भरकर दुरूस्त किया जा रहा है। ताकि वाहनों के आवागमन के समय किसी तरह का खतरा या परेशानी न हो।