नया विचार दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा पर दरभंगा आएंगे। इसके मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री पटना से सुबह 10.40 बजे हेलीकाप्टर से भराठी हेलीपैड पहुंचेंगे। 11.25 बजे सिमरी उच्च विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय विभागीय योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे और विभागीय स्टाल का निरीक्षण करेंगे। इसी परिसर में जीविका दीदी, टोला सेवक और विकास मित्र आदि से मुलाकात करेंगे। वहां से 11.50 बजे सड़क मार्ग से दरभंगा प्रस्थान करेंगे। यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 1. 55 बजे समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।