नया विचार समस्तीपुर – अगामी 13 जनवरी को जिले में सीएम का प्रगति यात्रा को लेकर वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर पंचायत में तैयारी अंतिम चरण में चल रहाहै। वहीं तैयारी का जायजा लेने शनिवार को भी डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी अशोक मिश्रा शेखोपुर गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। साथ ही सभी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा की इसमें सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व कर्मी 13 जनवरी को सुबह आठ बजे अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर हर हाल में आ जाना है। बीडीओ अजमल परवेज ने बताया की डीएम के द्वारा गाड़ी का पार्किंग स्थल, वीआईपी का अलग, भी भी आईपी का अलग, सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी का अलग पार्किंग बनाने का निर्देश दिया। बीडीओ अजमल परवेज ने बताया कि मुख्यमंत्री में निर्धारित कार्यक्रम को संपन्न कल्याणपुर सिंगार प्रखंड अंतर्गत मुकापुर रेल गुमटी के पास मंदिर के सामने लगे शिलापट्ट पर आरओबी का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास उपरांत सड़क मार्ग से 12 बजे दिन में शेखोपुर गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम जनप्रतिनिधि लोगो से मुलाकात करेंगे उसके बाद शिव मंदिर के सामने पौधारोपण करेंगे, उसके बाद उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे और विभिन्न विभागों का लगाए गए स्टालों का दर्शन करेंगे। साथ ही स्टॉल के पास लाभार्थियों से भी मिलेंगे। उसके उपरांत तालाब में मछली का जीरा छोड़ेंगे और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे।
कल्याणपुर में यात्रा की तैयारी पूरी
प्रखंड के वासुदेवपुर व मुक्तापु में अगामी 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। वासुदेवपुर गांव में सीएम के आगमन को लेकर आमस दरभंगा सिक्स लेन पर बने हेलीपेड का काम पूर्ण कर लिया गया। वासुदेवपुर गांव से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर नगर निगम क्षेत्र के मुक्तापुर मोइन का जल जीवन हरियाली के तहत मोइन का जीणर्णोद्धार को लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारी के द्वारा हैलीपैड स्थल से लेकर मुक्तापुर मोइन तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग कर व्यवस्था चारों ओर चुस्त दुरुस्त की जा रही है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर दोनों स्थल पर नियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की देख रेख में जगह जगह जिला पुलिस बल व अन्य जिला के पुलिस पदाधिकारी व स्त्री पुलिस बल सहित अन्य अधिकारी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे.
समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी रही चौकस
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा परिभ्रमण के मद्देनजर समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों, यात्री प्रतीक्षालय, नॉर्थ साइड सर्कुलेटिंग एरिया में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। इसमें जीआरपी समस्तीपुर इंस्पेक्टर बीडी आलोक और आरपीएफ समस्तीपुर के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के साथ सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, सब इंस्पेक्टर श्याम सुन्दर कुमार, राजेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी और जवानों ने भी हिस्सा लिया है।