Congress: कांग्रेस में संगठनात्मक स्तर पर शुक्रवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. पार्टी ने भूपेश बघेल को पंजाब का महासचिव बनाया है. नासिर हुसैन को महासचिव और रजनी पाटिल, बीके हरिप्रसाद व मीनाक्षी नटराजन समेत नौ नेताओं को विभिन्न प्रदेशों का प्रभारी नियुक्त किया. कांग्रेस ने एक के बाद एक कई विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. नवनियुक्त महासचिव भूपेश बघेल को पंजाब और नासिर हुसैन को जम्मू कश्मीर का प्रभार सौंपा गया है. के राजू को झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया.
संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी की विज्ञप्ति
कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने पार्टी नेता राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और हिंदुस्तान सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त कर दिया है. राजीव शुक्ला हिमाचल प्रदेश, मोहन प्रकाश बिहार, देवेंद्र यादव पंजाब, अजय कुमार ओडिशा, बाबरिया हरियाणा, सोलंकी जम्मू-कश्मीर के प्रभारी का उत्तरदायित्व निभा रहे थे.
कांग्रेस ने भूपेश बघेल और सैयद नसीर हुसैन को क्रमश: पंजाब और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख का महासचिव नियुक्त किया।
कांग्रेस ने हरीश चौधरी, अजय कुमार लल्लू और के. राजू को क्रमश: मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया। pic.twitter.com/fVeJkKrYcc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
The post Congress: भूपेश बघेल बने पंजाब के महासचिव, के राजू को झारखंड का प्रभार, कांग्रेस में बड़ा फेरबदल appeared first on Naya Vichar.