Crime news from Samastipur:कल्याणपुर : करीब छह माह पूर्व प्रेम विवाह करने वाली स्त्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उसके पति ने लाश को स्त्री के मायके लाकर दरवाजे पर छोड़ कर सोमवार को भागने का प्रयास किया. मृतका के पिता व घर वालों की शोर पर ग्रामीणों ने घेर कर पति को पकड़ कर पीट दिया. साथ ही उसे चकमेहसी पुलिस के हवाले कर दिया. परिजन ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. घटना चकमेहसी थाना क्षेत्र बाजार की है. मृत स्त्री की पहचान चकमेहसी बाजार निवासी ओमप्रकाश साह की बेटी राधिका कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उसकी शादी मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव निवासी केशव गुप्ता से 6 महीने पहले ही हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि कालेज से भगाकर दोनों ने वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के एक मंदिर में शादी कर ली थी. शादी के बाद से ससुराल वाले और पति दहेज की मांग कर रहे थे. मांग नहीं पूरी होने पर उसे प्रताड़ित किये जाने की भी बात कही जा रही है. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष में समझौता भी हुआ था. लेकिन रविवार के दिन उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिजन मृतका के गले पर रस्सी के गहरे निशान बता रहे हैं. बताया कि राधिका की शादी 11 नवंबर 2024 को मुजफ्फरपुर के रतवारा गांव निवासी प्रशासनी शिक्षक तेज नारायण साह के बेटे केशव कुमार से हुई थी. अपार थानाध्यक्ष शेखर सुमन ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा दिया गया है. आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Crime news from Samastipur:लाश को मायके में फेंक भाग रहे पति को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले appeared first on Naya Vichar.