IPL 2025 CSK Auction Strategy: चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 का सफर बेहद निराशाजनक मोड़ पर पहुंच गया है. 9 मैचों में उसे 7 में हार झेलनी पड़ी है. यहां तक कि अपने मैदान पर अजेय रही सीएसके को आरसीबी ने 2008 के बाद, दिल्ली कैपिटल्स ने 2010 के बाद और सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में पहली बार हराया. इस सीजन चेन्नई ने ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाया, जिनका प्रदर्शन उसके लिए बोझ बन गया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी अब मान लिया कि आईपीएल 2025 की नीलामी सफल नहीं रही. उन्होंने टीम के प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली और खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने का आग्रह किया. Stephen Fleming Comment on CSK Performance.
स्टीफन फ्लेमिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अन्य टीमें बेहतर हो गई हैं और यही नीलामी का उद्देश्य है. लेकिन हम सही संयोजन बनाने में सफल नहीं हो पाए. इसलिए आपको ऊपर से नीचे तक जिम्मेदारी लेनी होती है और फिर खिलाड़ियों से थोड़ा और प्रयास करने के लिए कहना होता है,” फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने इसके पीछे चोटों, फॉर्म की कमी और एक स्थायी गेम प्लान बनाने में असफलता को वजह बताया. उन्होंने माना कि टीम कुछ ऐसा तलाशने की कोशिश कर रही थी, जो शायद मौजूद ही नहीं था.
फ्लेमिंग ने कहा, “यह वह क्षेत्र है जिस पर हमें आत्ममंथन करना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि चीजें वैसी नहीं रहीं जैसी हम चाहते थे. कुछ अहम खिलाड़ियों की चोटें, फॉर्म में गिरावट और फिर सही गेम प्लान को अंतिम रूप न दे पाना रहा. हमने काफी बदलाव किए. ऐसा लगता है कि हम कुछ ऐसा ढूंढ़ रहे थे जो शायद था ही नहीं,”
तनाव ने मैच छीन लिया
फ्लेमिंग ने कहा कि इस मैच में CSK के प्रदर्शन ने उनके पूरे सीजन की कहानी बयां कर दी. उन्होंने बल्लेबाजी में टीम के बेहतर इरादे की सराहना की, लेकिन यह भी स्वीकार किया कि टीम काफी तनाव में स्पोर्ट्स रही थी, जिससे गेंदबाजों पर दबाव बना और विकेट जल्दी गिरते रहे. उन्होंने कहा “आज के स्पोर्ट्स में बल्लेबाजी में बेहतर इरादा दिखा, और हम यही चाहते थे कि खिलाड़ी थोड़ा खुलकर स्पोर्ट्सें. हम अब तक काफी तनाव में स्पोर्ट्सते रहे हैं, जिससे न तो हम गेंदबाजों पर दबाव बना पाए और न ही विकेट बचा पाए.”
सनराइजर्स ने शानदार स्पोर्ट्स से बनाया दबदबा
इस मुकाबले में हर्षल पटेल की शानदार चार विकेट की पारी और ईशान किशन व कमिंदु मेंडिस की अच्छी पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए, जिसे हैदराबाद ने 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ SRH ने अंक तालिका में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल कर लिया है. वहीं, CSK दो जीत और सात हार के साथ केवल चार अंकों के साथ सबसे नीचे है.
CSK नंबर 10 पर रहे तो अच्छा है, ऐसा क्यों बोले वीरेंद्र सहवाग, अगले सीजन चार खिलाड़ियों के बाहर होने पर भी लगाई मुहर
लगातार हार के बाद कैप्टन कूल से मिले CSK मालिक, मुलाकात पर रैना का बड़ा बयान, बोले- धोनी ऐसी ऑक्शन…
‘ज्यादा चारा खा लिया’, टेस्ट में फेल, तो जमीन पर बल्ला पटकने लगे जडेजा, रैना और इशान ने लिए मजे, देखें Video
The post CSK का लुटा कारवां तब समझे, हेड कोच फ्लेमिंग ने बताया, IPL में यह चूक पड़ गई भारी appeared first on Naya Vichar.