• गंभीर स्थिति में अस्पताल में कराया गया भर्ती
नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए है । एक के बाद एक हो रहे आपराधिक वारदातों को देखकर तो लगता है जैसे अपराधियों पर से ख़ाकी का इक़बाल ख़त्म हो चुका है । ताज़ा मामला वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया गांव की है जहां सीएसपी संचालक से रूपये लूट कर भाग रहे बदमाशों ने पूर्व मुखिया को गोली मारकर जख्मी कर दिया । जख़्मी की पहचान कुसैया पंचायत के पूर्व मुखिया देबू राय के रूप में हुई है । घटना के बाद आनन फ़ानन में जख़्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाश सीएसपी से एक लाख रुपये लूटकर भाग रहे थे । सीएसपी संचालक ने फोन कर घटना की जानकारी पूर्व मुखिया को दी । वो अपने दरवाजे के पास सड़क किनारे टहल रहे पूर्व मुखिया ने भाग रहे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की । जिसपर बदमाशों उनपर फायरिंग कर दिया ।जिससे गोली उनकी जांघ में जा लगी । इधर घटना की समाचार मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तप्तीस में जुट गई है । घटना के संबंध में सदर डीएसपी 2 विजय महतों का बताना है कि वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया गांव में सीएसपी से तीन नकाबपोश बदमाश लगभग एक लाख रुपये लूट कर भाग रहे थे । इस दौरान सीएसपी संचालक के द्वारा घटना की सूचना पूर्व मुखिया को दी गई । जिसके बाद उन्होंने भाग रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की । इस दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी । जंहा उनको जांघ में गोली जा लगी । डीएसपी का बताना है कि सीएसपी और आस पास लगे सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है । जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा ।