CUET UG 2025 in Hindi: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) 2025 में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का एग्जाम जल्द होने वाला है. CUET-UG का संचालन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आवेदन फॉर्म विंडो बंद कर दी है. CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in है. उम्मीदवारों को अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए कोर्स और पसंदीदा यूनिवर्सिटी के विकल्प भी भरने थे और उम्मीदवारों को यह जानना होगा कि क्या उनका ड्रीम यूनिवर्सिटी CUET UG स्कोर स्वीकार करता है. छात्रों की सुविधा के लिए हमने CUET स्कोर स्वीकार करने वाले केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों की लिस्ट तैयार की है जिसे आप यहां देख सकते हैं.
सीयूईटी स्कोर स्वीकार करने वाली यूनिवर्सिटी (CUET UG 2025 in Hindi)
सीयूईटी स्कोर स्वीकार करने वाली यूनिवर्सिटी की लिस्ट (CUET UG 2025 in Hindi) इस प्रकार है-
कैटेगरी | यूनिवर्सिटी |
केंद्रीय यूनिवर्सिटी | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, असम यूनिवर्सिटी, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, केंद्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी, केंद्रीय आदिवासी यूनिवर्सिटी (आंध्र प्रदेश), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (आंध्र प्रदेश), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (गुजरात), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (हरियाणा), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (हिमाचल प्रदेश), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (जम्मू), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (झारखंड), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (कर्नाटका), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (कश्मीर), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (केरल), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (उड़ीसा), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (पंजाब), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (राजस्थान), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (दक्षिण बिहार), केंद्रीय यूनिवर्सिटी (तमिलनाडु), डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी, इंग्लिश और फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, हेर्वाती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी केंद्रीय यूनिवर्सिटी, मणिपुर यूनिवर्सिटी, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू यूनिवर्सिटी, मिजोरम यूनिवर्सिटी, नागालैंड यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी, नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, पोंडिचेरी यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी, सिक्किम यूनिवर्सिटी, तेजपुर यूनिवर्सिटी, त्रिपुरा यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, विश्व हिंदुस्तानी यूनिवर्सिटी, केंद्रीय कृषि यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान |
राज्य यूनिवर्सिटी | दिल्ली तकनीकी यूनिवर्सिटी, मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी-गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी (भोपाल), देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV), इंदौर, अमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश (नोएडा कैंपस). |
यह भी पढ़ें- UPSC IFS Main Exam 2024: यूपीएससी आईएफएस मेंस 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, इतने कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट
इस दिन होगा CUET 2025 (CUET UG 2025 in Hindi)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून 2025 के बीच किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी और इसमें विषयों के अनुसार बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.
The post CUET UG 2025: सीयूईटी स्कोर से इन टॉप यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, देखें लिस्ट appeared first on Naya Vichar.