CUET UG 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज 4 जुलाई, 2025 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)- अंडरग्रेजुएट (यूजी) के परिणाम घोषित कर दिये हैं. अभ्यर्थी अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं और उसके आधार पर अपनी पसंद के कॉलेज व कोर्स में एडमिशन की ओर कदम बढ़ा सकते हैं. आपने अब तक अपने लिए उत्कृष्ट कॉलेज का चयन नहीं किया है, तो शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी होनेवाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की मदद ले सकते हैं. जानें एनआईआरएफ रैंकिंग में शामिल कौन से हैं देश के टॉप 10 कॉलेज-
हिंदू कॉलेज
दिल्ली विश्वविद्यालय का यह कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग में पहले स्थान पर है. हिंदू कॉलेज 74.47 के स्कोर के साथ 2024 में पहले स्थान पर रहा, वहीं 2023 में यह कॉलेज 72.39 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर था. कॉलेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.hinducollege.ac.in/ देखें.
मिरांडा हाउस
डीयू का 1948 में स्थापित यह कॉलेज स्त्रीओं के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में से एक माना जाता है. यह एनआईआरएफ रैंकिंग में 73.22 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है. 2023 में यह 74.81 स्कोर के साथ पहले स्थान पर था. इस कॉलेज में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम संचालित होते हैं, जिनकी फीस संरचना अलग-अलग है. विस्तृत जानकारी के लिए छात्र कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mirandahouse.ac.in/ पर जा सकते हैं.
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 1963 में स्वामी विवेकानंद के नाम पर स्थापित यह लड़कों का कॉलेज वर्तमान में स्वायत्त है और पश्चिम बंगाल राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध है. यह कॉलेज 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार हिंदुस्तान के कॉलेजों में तीसरे स्थान पर है, जिसका स्कोर 72.97 है. वर्ष 2023 की रैंकिंग में यह 69.53 स्कोर के साथ आठवें स्थान पर था. यहां संचालित यूजी पाठ्यक्रम के बारे में जानने के लिए कॉलेज की वेबसाइट https://www.rkmvccrahara.org/ देखें.
सेंट स्टीफंस कॉलेज
वर्ष 1881 में स्थापित दिल्ली यूनिवर्सिटी का यह कॉलेज भी 72.97 अंकों के साथ एनआईआरएफ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. यह कॉलेज अपनी अकादमिक उत्कृष्टता और एक अनूठी कैंपस संस्कृति के लिए लंबे समय से लोकप्रिय है. इस कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानने के लिए कॉलेज की वेबसाइट https://www.ststephens.edu/ देख सकते हैं.
आत्मा राम सनातन धर्म (एआरएसडी) कॉलेज
वर्ष 2024 के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार 72.59 स्कोर के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय का यह कॉलेज देश के शीर्ष 10 कॉलेजों में पांचवें स्थान पर है. एआरएसडी कॉलेज 1959 में स्थापित हुआ था और पिछले तीन वर्षों में इसकी रैंकिंग में लगातार सुधार हुआ है. वर्ष 2023 की एनआईआरएफ रैंकिग में यह 70.78 स्कोर के साथ छठवें स्थान पर था. यहां संचालित यूजी कोर्स के बारे जानने के लिए वेबसाइट https://arsdcollege.ac.in/ देखें.
सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता
कोलकाता में स्थित यह कॉलेज 72.15 के स्कोर के साथ देश शीर्ष दस हिंदुस्तानीय कॉलेजों में छठे स्थान पर है. कॉलेज को अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए अत्यधिक जाना जाता है और इसे नैक से A++ ग्रेड मान्यता प्राप्त है. वर्ष 2023 में यह कॉलेज 70.80 स्कोर के साथ देश में पांचवे स्थान पर था. कोर्स के बारे में जानने के लिए कॉलेज की वेबसाइट https://www.sxccal.edu/ देख सकते हैं.
पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन
तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित यह कॉलेज 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार 72.09 स्कोर के साथ हिंदुस्तान के शीर्ष कॉलेजों में सातवें स्थान पर है, वहीं 2023 में यह 71.05 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर था. इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा उत्कृष्टता के कॉलेज के रूप में मान्यता प्राप्त है. इस कॉलेज के यूजी कोर्स की जानकारी कॉलेज की वेबसाइट https://www.psgrkcw.ac.in/ से प्राप्त कर सकते हैं.
लोयोला कॉलेज
तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित यह कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग में 70.74 स्कोर के साथ आठवें स्थान पर है. लोयोला कॉलेज मद्रास विश्वविद्यालय से संबद्ध एक स्वायत्त जेसुइट संस्थान है. यह यूजीसी से मान्यता प्राप्त है और इसे नैक से A ग्रेड प्राप्त हुआ है. वर्ष 2023 में यह कॉलेज 70.46 स्कोर के साथ शीर्ष 10 में सातवें स्थान पर था. कोर्स के बारे में जानने के लिए कॉलेज की वेबसाइट https://www.loyolacollege.edu/ देखें.
किरोड़ीमल कॉलेज
दिल्ली यूनिवर्सिटी का यह कॉलेज 69.86 स्कोर के साथ देश के सबसे उत्कृष्ट कॉलेजों में नौवें स्थान पर है और 2023 में भी यह इसी स्थान पर था. डीयू का यह कॉलेज विज्ञान और कला दोनों ही स्ट्रीम में बेहतर प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. कॉलेज में संचालित कोर्स की जानकारी के लिए वेबसाइट https://kmc.du.ac.in/ देखें.
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन
दिल्ली स्थित डीयू का लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन एनआईआरएफ 2024 के अनुसार 69.49 स्कोर के साथ टॉप 10 कॉलेजों में दसवें स्थान पर है, जबकि 2023 में यह नौवें स्थान पर था. विज्ञान तथा कला दोनों विषयों में उत्कृष्ट माने जाने वाले इस कॉलेज के यूजी कोर्स के बारे में जानने के लिए वेबसाइट https://lsr.edu.in/ देख सकते हैं.
यह भी देखें : Career Guidance : एड मेकिंग में करें करियर मेकिंग
The post CUET UG 2025 Result: ग्रेजुएशन के लिए चुनें एनआईआरएफ रैंकिंग में शामिल टॉप 10 कॉलेज appeared first on Naya Vichar.