CUET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 4 जुलाई 2025 को सीयूईटी यूजी (CUET UG 2025) का रिजल्ट जारी करेगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
इस साल करीब 13 लाख छात्र-छात्राओं ने सीयूईटी यूजी परीक्षा में भाग लिया था. यह परीक्षा स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए होती है, जिसमें देशभर के केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालय शामिल होते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें CUET UG 2025 का रिजल्ट
- वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- “Activity Board” सेक्शन में “CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा जहां लॉगिन डिटेल्स (एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ) भरें.
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा.
- उसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव करें.
CUET Result के बाद क्या होगा?
CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया के तहत छात्र अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी और कोर्स का चयन करेंगे. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें छात्रों को उनकी योग्यता, स्कोर और प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज अलॉट किया जाएगा.
जिस छात्र को सीट मिलेगी, उसे निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित यूनिवर्सिटी की फीस भरनी होगी और सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. यदि कोई छात्र पहले राउंड के अलॉटमेंट से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह अगली सीट अलॉटमेंट लिस्ट का इंतजार कर सकता है. बता दें कि NTA ने 1 जुलाई 2025 को CUET UG परीक्षा की फाइनल आंसर की पहले ही जारी कर दी थी.
यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक
यह भी पढ़ें- Elon Musk Hiring 2025: Elon Musk की कंपनी में काम करने का मौका, 1 करोड़ से ज्यादा होगी सैलरी, मिलेगी ये सुविधा
The post CUET UG Result 2025: इंतजार खत्म! सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट आज, सबसे पहले यहां देखें appeared first on Naya Vichar.