CUJ Campus Placement 2025: रांची-सीयूजे (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) के पांच विद्यार्थियों का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट हुआ है. एसोसिएट रिसोर्स पर्सन के पद पर इनका चयन किया गया है. सीयूजे के कुलपति प्रोफेसर क्षिति भूषण दास ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, वह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है.
एसोसिएट रिसोर्स पर्सन के पद पर पांच का चयन
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के 2023-2025 सत्र के पांच विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में एसोसिएट रिसोर्स पर्सन के पद पर हुआ है. यह चयन झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट के जरिए किया गया. इस चयन प्रक्रिया में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से तीन सदस्यीय पैनल राजीब दास (रिसोर्सपर्सन, रिक्रूटमेंट), सौरव बैनर्जी (रिसोर्सपर्सन, प्रोग्राम) और अनूप कुमार शुक्ला (रिसोर्सपर्सन, प्रोग्राम) शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2025: चतरा को मिले 30 नए रोजगार सेवक, 19 को दिए गए नियुक्ति पत्र, इनकी भी जल्द होगी बहाली
4.6 लाख रुपए का पैकेज
सीयूजे के पर्यावरण विज्ञान विभाग से अनुष्का लाल और आदर्श राज, भौतिकी विभाग से अमित कुमार, गणित विभाग से विकास तिवारी तथा भूविज्ञान विभाग से हिमांशु कुमार बारीक शामिल हैं. चयनित विद्यार्थियों को सालाना 4.6 लाख रुपए का पैकेज मिलेगा.
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में चयन गर्व की बात
प्लेसमेंट अधिकारी डॉ भास्कर सिंह ने कहा कि सीयूजे के विभिन्न विभागों से हर वर्ष छात्रों का उच्चस्तरीय संस्थानों में चयन होता रहा है. उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रमाण है. प्लेसमेंट प्रमुख प्रोफेसर डीबी लाटा ने भी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन जैसे सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिष्ठित संगठन में विद्यार्थियों का चयन सीयूजे के लिए हर्ष का विषय है.
ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: झारखंड के प्रशासनी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, बॉर्डर पर जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी!
The post CUJ Campus Placement: सीयूजे के 5 स्टूडेंट्स का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट, ये है पैकेज appeared first on Naya Vichar.