Cyber Crime/Jamshedpur News : चारधाम और अमरनाथ यात्रा पर जाने की तैयारी करने वाले सभी श्रद्धालुओं सावधान हो जाये. क्यों कि आपके सर्चिंग को Cyber Criminals भी देख रहे है. चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. श्रद्धालु चार धाम यात्रा और अमरनाथ यात्रा पर जाने की तैयारी शुरू कर दिये है. लेकिन चार धाम यात्रा और अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों को कैसे ठगी का शिकार बनाना है, उसकी तैयारी साइबर ठग ने पूरा कर लिया है. साइबर अपराधी, फर्जी Webside, Booking, on call और मैसेज के जरिए बैंक खातों से पैसे उड़ा रहे हैं. साइबर अपराधी श्रद्धालुओं से फर्जी यात्रा पास, हेलीकॉप्टर सेवा , कार या ट्रेवलर और होटल बुकिंग के नाम पर लोगों को फोन कर रहे है. मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठग शहर के लोगों को चार धाम यात्रा के लिए हवाई सेवा , होटल बुकिंग के लिए कॉल कर रहे है. कुछ लोगों को एसएमएस भी आ रहे है. हालांकि अब तक ठगी के संबंध में साइबर थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. हालांकि वर्ष 2023 – 2024 में उतराखंड पुलिस ने कई फर्जी बेवसाइट को बंद करने की कार्रवाई की थी.
ऐसे करते है ठगी :
जो जो श्रद्धालु गुगल पर या online hotel और हवाई सेवा की बुकिंग को सर्च कर रहे है. साइबर अपराधी वैसे लोगों का Deta तैयार कर रहा है. उनकी सूची बनाने के बाद साइबर अपराधी से जुड़े लोग बारी बारी से लोगों को उनकी सर्चिंग के हिसाब से Call या Message कर बुकिंग कराने की बात करते है. बुकिंग के एवज में कई ऑफर का लालच भी देते है. फोन काॅल करने के लिए साइबर अपराध से जुड़े स्त्री को काम पर लगाया जाता है. साइबर अपराधी लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेजते है. जिसमें चारधाम यात्रा के आकर्षक पैकेज का लालच दिया जाता है. मैसेज में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करते हुए यूजर फर्जी वेबसाइट पर बड़े आसानी से पहुंच जाते हैं. जहां पर हेलीकॉप्टर बुकिंग, होटल और यात्रा पास जैसे कई विकल्प होते है. जिन्हें असली समझकर लोग बुकिंग करने लगते हैं. इस दौरान जैसे ही कोई व्यक्ति अपना बैंक डिटेल या यूपीआई नंबर डालता है, उसके खाते से रुपये की निकासी अवैध रूप से हो जाती है.

इन बातों का रखे ख्याल :
– अगर किसी भी परिस्थिति में ठगी होती है तो सबसे पहले 1930 पर कॉल कर सूचना दे. उसके बाद स्थानीय थाना जा कर उसकी जानकारी लिखित रूप से करे.
– किसी भी बेबसाइट से ऑन लाइन बुकिंग करने का प्रयास न करे. बुकिंग के लिए सही बेबसाइट का ही प्रयोग करे.
– गुगल से नंबर प्राप्त कर कभी कॉल न करे. कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल न करे.
– मोबाइल पर बुकिंग के कॉल या लिंक आने पर उसे इग्नोर करे.
– लिंक को कभी भी क्लिक कर ऑन न करे.
– मोबाइल पर किसी भी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्प डाउनलोड न करे.
– अपना यूपीआई डिटेल, आधार नंबर , बैंक खाता नंबर शेयर न करे.
– ओटीपी शेयर कभी नहीं करे.
——
केस – 1
कांड्रा के रहने वाले आदर्श कुमार के मोबाइल पर ऑन लाइन बुकिंग करने को लेकर उतराखंड से स्त्री का कॉल आया. कॉल करने वाली स्त्री ने खुद को ट्रेवल एजेंसी के संचालक बताया. उसने चार धाम यात्रा को लेकर कई स्किम बताये. फोन कट होने के बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज भी आया. आदर्श पिछले कुछ दिनों से चार धाम यात्रा से संबंधित रिल्स मोबाइल पर देख रहे थे.
केस- 2
बर्मामाइंस के रहने वाले अंकित कुमार के मोबाइल पर चार धाम यात्रा करने के लिए हवाई सेवा की बुकिंग करने को लेकर मोबाइल पर एसएमएस आया. लेकिन उन्होंने एसएमएस के लिंक को ओपन नहीं किया. उन्होंने बताया कि वे गुगल पर उतराखंड यूनिवर्सिटी को लेकर सर्च किये थे. लेकिन चार धाम यात्रा को लेकर सर्च नहीं किया था.
The post Cyber Crime सावधान . चारधाम और अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के सर्चिंग पर है साइबर अपराधियों की नजर appeared first on Naya Vichar.