1. ‘आपात अरब शिखर सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
Ans. मिस्त्र
2. हाल ही में ऑटिज्म से संबंधित मस्तिष्क गतिविधि की खोज किस देश के शोधकर्ताओं ने की है?
Ans. इजराइल
3. किस देश ने अगले एआई शिखर सम्मेलन के आयोजन की पेशकश की है?
Ans. हिंदुस्तान
4. हाल ही में इसरो और किस आईआईटी संस्थान ने अंतरिक्ष के लिए स्वदेशी चिप का अनावरण किया है?
Ans. आईआईटी मद्रास
5. हाल ही में किस कंपनी को गोल्डन पीकॉक सीएसआर अवार्ड 2024 प्रदान किया गया है?
Ans. कोल इंडिया लिमिटेड
6. हाल ही में “थाईपुसम 2025” का उत्सव कहां शुरू हुआ है?
Ans. तमिलनाडु
7. हाल ही में किस बैंक ने डॉ. माधवनकुट्टी जी को मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है?
Ans. केनरा बैंक
8. कहां विश्व दृश्य श्रव्य और मनोरंजन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा?
Ans. मुंबई
9. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती’ मनायी जाती है?
Ans. 12 फरवरी
10. रेलवे के अंतर्गत किस नए रेलवे जोन के निर्माण को मंजूरी दी गई है?
साउथ कोस्ट रेलवे
पढ़ें: गरीबी से जूझीं, सुनामी के दौरान घर खो दिया, UPSC पास कर बनीं IAS-IPS
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र आरटीई एडमिशन लाॅटरी का परिणाम आज, ऐसे कर सकेंगे चेक
The post Daily Current Affairs: देखें आज 14 फरवरी के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब appeared first on Naya Vichar.