Darbhanga Crime News: बिहार के दरभंगा से एक बेहद ही चौंका देने वाली घटना सामने आई है. जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के शिवनगर घाट के पास एक स्त्री डांसर के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी और मारपीट की. इस घटना में डांसर ने अपने बचाव में उन तीनों युवकों पर चाकू से वार कर दिया, जिसके बाद तीनों युवक जख्मी हो गये हैं. इस झड़प में युवकों द्वारा डांसर के साथ मारपीट में वह भी जख्मी हो गई है. तीनों युवकों की पहचान शिवम सिंह, शिवम मिश्रा और सत्यम कुमार मिश्रा के रुप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को डीएमसीएच में भर्ती करवाया है और मामले की जांच में जुट गई है.
प्रोग्राम कर लौट रही थी डांसर
जिस डांसर के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी और मारपीट की, उसका कहना है कि वह बिरौल थाना क्षेत्र के पोखराम गांव में प्रोग्राम करने के बाद ऑटो से लौट रही थी. इसी दौरान शिवनगर घाट चौक के पास तीन युवकों ने उसके ऑटो को रोककर उसके बाल खींचे और फिर ऑटो से नीचे उतार लिया. इसके बाद इन बदमाशों ने डांसर के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की और विरोध करने पर डांसर की पिटाई भी की. इसी दौरान डांसर ने भी अपने बचाव में उन तीनों युवकों पर चाकू से वार कर दिया.
इसे भी पढ़ें: बारहवीं की छात्रा ने रचा ली कोचिंग टीचर से शादी, केमिस्ट्री की क्लास में ही जम गई दोनों की लव केमिस्ट्री
सभी को कराया गया अस्पताल में भर्ती
इस घटना में झड़प के दौरान डांसर और उसके साथ छेड़खानी करने वाले तीनों युवक घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डांसर और एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
डांसर के पति ने दिया बयान
डांसर के पति प्रेम कुमार ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली, तब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ काम करने वाली अन्य डांसरों और आर्केस्ट्रा के मालिक को फोन लगाया, लेकिन सभी का मोबाइल फोन बंद आ रहा था. वहीं पीड़िता डांसर ने बेहोशी की हालत में यह बताया कि जिन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की, वह उन्हें नहीं जानती है.
The post Darbhanga Crime News: डांसर से साथ की छेड़खानी, तो कर दिया चाकू से वार, तीन युवक गंभीर रुप से हुए घायल appeared first on Naya Vichar.