Darbhanga News: दरभंगा. करीब डेढ़ दशक पर रेलवे के टाइम-टेबल में दौड़ लगा रही बहुप्रतीक्षित दरभंगा-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस का सोमवार को उद्घाटन किया गया. वर्चुअल माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका जहां उद्घाटन किया, वहीं पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हरी झंडी दिखायी. अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस के रूप में चलने वाली इस गाड़ी को दरभंगा जंक्शन से सांसद गोपालजी ठाकुर ने झंडी दिखा विदा किया. इसके साथ ही लोगों की सालों की मांग पूरी हो गयी. बता दें कि साप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलने वाली यह गाड़ी दरभंगा से वाया कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, कानपुर, टूंडला, जयपुर के रास्ते चलायी जायेगी. सनद रहे कि इस गाड़ी के परिचालन से जिलावासियों को जयपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिल गयी है. यह ट्रेन मदार जंक्शन तक जायेगी. इस अवसर पर दरभंगा जंक्शन पर समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि इस ट्रेन के परिचालन के लिए सांसद भी लगातार प्रत्यनशील थे. इस अवसर पर ठाकुर ने कहा कि यह ट्रेन नेपाल की सीमा से सटे इलाके के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. जयपुर तथा मिथिला की सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर के प्रसार को सहज बनायेगा. समारोह में राजसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता के अलावा एडीआरएम आलोक कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, लोजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, अभयानंद झा, सुजित मल्लिक, भूपेंद्र किशोर, प्रेम कुमार रिंकू, तनवीर हसन, विकास रजक, अविनाश सहनी, कन्हैया पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga News: अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुई अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस appeared first on Naya Vichar.