Darbhanga News: दरभंगा. मधुबनी के विदेश्वरस्थान में आगामी 24 अप्रैल में होनेवाली पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर तीनों मंडल में एनडीए कार्यकर्ताओं की मंडलस्तरीय बैठक की गयी. इस दौरान सिंहवाड़ा पूर्वी में अध्यक्षता केवटी-सिंहवाड़ा पूर्वी-1 मंडल मंडल अध्यक्ष उमेश पासवान ने की. वहीं सिंहवाड़ा पूर्वी-2 की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नवीन राउत ने की तथा केवटी पश्चिमी-2 की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन कुमार निराला ने की. संचालन किशन गुप्ता व जटाशंकर सिंह ने किया. इसमें विधायक मुरारी मोहन झा ने पीएम मोदी के मिथिला की धरती पर आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर एनडीए प्रशासन द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में संवाद स्थापित कर उनके कार्यों से लोगों को अवगत कराने व उन्हें जनसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आमंत्रित करने की अपील की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए कहा. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण मिश्र, डॉ विनोद कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद, राजेंद्र साहु, नरेश कुमार यादव, शिवजी पासवान, नवल किशोर यादव, जनक दास, विशुनदेव दास, विमलेश सिंह, जितेंद्र झा, रामनरेश यादव, अशोक महतो सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga News: आमजन को प्रशासन की योजनाओं की जानकारी दें करे पीएम के कार्यक्रम का आमंत्रण appeared first on Naya Vichar.