Darbhanga News: पुरुषोत्तम चौधरी, बहादुरपुर. प्रशासन ने कृषि यांत्रिकीकरण योजना की स्वीकृति दे दी है. इसके तहत किसानों को अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें छोटे से बड़े यंत्रों पर 50 से 80 फीसदी तक अनुदान दिया जायेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान छह से 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
डीबीटी के माध्यम से भेजी जायेगी अनुदान की राशि
वित्तीय वर्ष 20255- 26 में कृषि यांत्रिकरण योजना में सीधे किसानों के खाते में अनुदान की राशि भेजी जाएगी. राज्य प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. किसानों द्वारा जमा किये गये आवेदनों को लॉटरी के माध्यम से परमिट जारी किया जायेगा. जारी परमिट के अनुसार किसानों को यंत्र की खरीदारी पर विक्रेताओं को पूरा पैसा देना होगा. खरीद की गयी यंत्र की राशि किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे भेजी जाएगी. अब कोई भी विक्रेता अनुदान की राशि काटकर यंत्र किसानों को नहीं देंगे.
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
लघु एवं सीमांत श्रेणी के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करते समय किसान रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड, जमीन की रसीद सहित अन्य दस्तावेज जमा करना आवश्यक है. एक किसान को एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की अवधि में केवल एक बार अनुदान दिया जाएगा. किसानों को एक वित्तीय वर्ष में एक ही कृषि यंत्र पर इसका अनुदान मिलेगा. प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने से पहले खरीदी गयी पुराने कृषि यंत्रों पर अनुदान नहीं मिलेगा.
इन यंत्रों पर मिलेगा अनुदान
कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 91 यंत्रों पर अनुदान दिया जायेगा. ट्रैक्टर संचालित यंत्र, ,रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, बंडफार्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हेरो, प्लॉउ आदि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा. कृषि यंत्रों को पंजीकृत विक्रेताओं से खरीदने व कृषि समन्वयकों से सत्यापन के बाद अनुदान किसानों के खाते में भेजी जाएगी.
कहते हैं अधिकारी
वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 91 कृषि यंत्रों पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए विभाग ने पोर्टल खोल रखी है. साथ ही कृषि यांत्रिकरण योजना के लिए छह से 31 अक्तूबर तक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वित्तीय वर्ष में अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में सीधे भेजी जाएगी.
-डॉ सिद्धार्थ, जिला कृषि पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga News: किसानों को छोटे-बड़े कृषि यंत्रोंं पर 50 से 80 प्रतिशत तक का अनुदान appeared first on Naya Vichar.