Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 23 फरवरी को दरभंगा आ रहे हैं. उनके साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहेंगे. इस क्रम में केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र पर प्रस्तावित कार्यक्रम सह किसान संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे. किसानों को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को कृषि विभाग एवं मखाना अनुसंधान केंद्र के अधिकारियों के साथ सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने केंद्र का जायजा लिया. पदाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की. केंद्र के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार, प्रभारी डॉ इंदुशेखर, डाॅ संदीप यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ समीर वर्मा, नाबार्ड की जिला प्रबंधक डॉ राजनंदिनी, जाले कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर सहित कई अधिकारी इस दौरान मौजूद थे. सांसद ने अधिकारियों से कहा कि केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड की घोषणा के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान तथा उप मुख्यमंत्री चौधरी का पहला कार्यक्रम अनुसंधान केंद्र पर होने जा रहा है, इसलिए इसकी गूंज देश स्तर तक पहुंचाने की जरूरत है. ठाकुर ने अधिकारियों से कहा कि अब मखाना बोर्ड के आलोक में मखाना खेती के क्षेत्र विस्तार के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता की जरूरत है. मौके पर भाजपा के दरभंगा दक्षिणी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, सोनी पूर्वे, बबलू पंजियार, गोपाल चौधरी, पिंटू झा, विकास विवेक चौधरी, अश्विनी साह, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह आदि भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 को आयेंगे दरभंगा appeared first on Naya Vichar.