Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार व वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर जिलेवासियों से दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने की अपील की है. बताया कि 29 सितंबर को महासप्तमी है. वहीं 30 सितंबर को महाअष्टमी, एक अक्तूबर को महानवमी व दो अक्तूबर को विजयादशमी है. पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विशेष चौकसी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. दुर्गा पूजा पर विधि-व्यवस्था संधारित रखने के लिए जिले के सभी संवेदनशील सहित 412 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उग्रवादी, उपद्रवी तत्वों, गुंडा तत्वों एवं सांप्रदायिक अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जायेगी. धार्मिक जुलूसों, पंडालों के लिए दिये जाने वाली अनुज्ञप्ति में यह शर्त्त रहेगी कि ऐसे कोई झांकी अथवा दृश्य जुलूस में नहीं होगा, जिससे किसी साम्प्रदाय, जाति, वर्ग अथवा समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे अथवा किसी प्रकार की वैमनस्यता उत्पन्न होने की आशंका हो. इसके उल्लंघन करने पर जिनके नाम से लाइसेंस जारी किया गया है, उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने सभी पूजा आयोजकों को धार्मिक अनुष्ठान, पूजा स्थान, पूजा पंडाल आदि का उपयोग चुनाव प्रसार के लिए नहीं करने का निर्देश दिया है. कहा है कि ऐसा किया जाना धार्मिक संस्थान अधिनियम के तहत दंडनीय है. इसके लिए पांच वर्ष तक की सजा तथा जुर्माना का प्रावधान है. साथ ही सभी पूजा आयोजकों से पूजा पंडाल व अन्य स्थल का किसी नेतृत्वक प्रचार के लिए प्रयोग न किये जाने की चेतावनी दी है. जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 28 सितंबर से दो अक्तूबर प्रतिमा विसर्जन तक रहेगी. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को 28 सितंबर के अपराह्न में प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेने का निर्देश दिया है. साथ ही अपने वरीय पदाधिकारियों के आदेश प्राप्त करने के बाद ही प्रतिनियुक्त स्थल छोड़ने की बात कही है. डीएम ने कहा कि सभी एसडीओ व एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में होंगे. दुर्गा पूजा पर समाहरणालय में 29 सितंबर से दो अक्तूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसका दूरभाष नंबर- 06272-240600 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डीडीसी स्वप्निल रहेंगे. उनका मोबाइल नंबर 9031071442 है. इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक रक्षित को जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. कहा कि अश्रु-गैस दस्ता एवं बज्र-वाहन तैयारी हालत में जिला नियंत्रण कक्ष में रखेंगे. वहीं एसडीओ को अनुमण्डल मुख्यालय में एक-एक नियंत्रण कक्ष खोलकर उसमें दण्डाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. डीएम ने अग्निशमम पदाधिकारी को दस्ता की एक यूनिट की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में 29 सितंबर के अपराह्न से करने का निर्देश दिया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित वीएचएफ कन्ट्रोल 24 घंटे खुले रहेंगे. साथ ही सभी थाना, ओपी अध्यक्ष 24 घंटे वितन्तु सेट को खुला रखेंगे. अपने-अपने थाना का खैरियत प्रतिवेदन निश्चित रूप से समर्पित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga News: दुर्गा पूजा को लेकर 412 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त appeared first on Naya Vichar.