Darbhanga News: दरभंगा. दो दिनों की झमाझम बारिश में उमस भरी गरमी से तो काफी हद तक निजात दिला दी, लेकिन भीषण जल जमाव ने जीवन को नर्क बना दिया. विशेषकर निचले इलाकों के मुहल्लों में सड़कें पानी में इस कदर डूब गयी हैं, लगता है मानो बाढ़ का पानी फैल गया है. सदर प्रखंड मुख्यालय के सामने जलजमाव की समस्या और विकराल हो गयी. यहां तो तीन फीट से अधिक पानी जमा हो गया. इस वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण प्राय: प्रत्येक बारिश में यह समस्या निचले इलाकों के मुहल्लावासियों को झेलनी पड़ती है. शुक्रवार एवं शनिवार को हुई बौछार ने इस समस्या को एक बार फिर विकराल कर दिया है. जहां नाला बना भी हुआ है, वहां भी दूसरे क्षेत्र का पानी आकर ठहर गया है. इससे लोगों की न केवल दिनचर्या प्रभावित हो रही है, बल्कि स्त्री, बुजुर्ग व शिशु घर में कैद से हो गये हैं.
डूब गयीं कई सड़कें
शनिवार रात के बाद रविवार से बारिश लगभग थमी हुई है. बारिश के दौरान शहर के कई मुहल्लों में जल जमाव हो गया था, जहां से धीरे-धीरे पानी निकल गया है. स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गयी. जो मुहल्ले निचले इलाकों में बसे हैं, वहां से दो दिन बाद भी पानी नहीं निकल पाया है. गांधीनगर कटरहिया के बाद लक्ष्मीसागर की गली संख्या पांच एवं छह की स्थिति बदतर हो गयी है. पानी इतना जमा है कि स्कूल बसें भी नहीं आ पा रही है. कई घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है. गैस गोदाम से गढ़िया जाने वाली सड़क में भी कई स्थान पर पानी जमा है. गंज से अललपट्टी जाने वाली सड़क भी डूबी हुई है.
शिशु नहीं जा पा रहे स्कूल
जलजमाव की वजह से स्कूली बस भी नहीं पहुंच पा रही है. सोमवार को बड़ी संख्या में विशेषकर लक्ष्मीसागर गली संख्या पांच, छह व सात के शिशु स्कूल नहीं जा सके. वहीं बुजुर्ग व स्त्रीएं भी घर से बाहर नहीं निकल सके. कामकाजी को पानी तैरकर आवागमन करना पड़ा. इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश और गहरा गया है.
सदर प्रखंड के समीप स्थिति विकराल
सदर प्रखंड मुख्यालय के समीप जल जमाव की विकट समस्या है. पहले तो कार्यालय परिसर तक में पानी प्रवेश कर जाता था. हालांकि परिसर को उंचा कर दिये जाने के बाद काफी हद तक जल जमाव से छुटकारा मिला है, लेकिन सामने की सड़क डूबी होने के कारण कार्यालय तक पहुंच पाना दूभर सा है. दो दिनों की बारिश में पानी और अधिक हो गया है. आसपास के लोग भी इससे होकर गुजरने में खौफ खाते हैं. वैसे पिछले ही महीने निवर्तमान मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी ने यहां नाला निर्माण का कार्यारंभ किया था, जो अभी आरंभ नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga News: दो दिनों की झमाझम बारिश में डूब गयी कई मोहल्लों की सड़कें appeared first on Naya Vichar.