Darbhanga News: दरभंगा. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वाधान में आयोजित प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. अध्यक्षता करते हुये आरडीडीइ असगर अली ने कहा कि स्कूली शिशु काफी मेधावी हैं. समाज को आगे बढ़ाने में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका है.
किसी विषय को जानने की होनी चाहिए जिज्ञासा- प्रो. प्रेम मोहन
लनामिवि के पीजी रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने कहा कि विज्ञान के इस युग में विकसित होने के लिए वैज्ञानिक सोंच एवं कार्य प्रणाली को आम आदमी की दिनचर्या में शामिल होना आवश्यक है. वैज्ञानिक हर कोई नहीं हो सकता. वैज्ञानिक वही हो सकता है, जिसके अंदर किसी विषय को जानने के लिए पल-पल जिज्ञासा उत्पन्न हो. कब, कहां, कैसे, क्यों का प्रश्न दिमाग में उत्पन्न होता रहे.
मधुबनी के छात्र प्रतियोगिताओं में आये अव्वल
कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग संभावनाएं और चुनौतियां तथा क्वांटम युग का आगाज संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मध्य विद्यालय स्तर पर मधुबनी के राजनगर रामपट्टी मध्य विद्यालय के दीपांशु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि माध्यमिक स्तर पर इसी जिला के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दीप लखनौर के छात्र सूरज कुमार झा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दोनों विजेता 15 अक्तूबर को राज्य स्तरीय संगोष्ठी में प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे. द्वितीय विजेता समस्तीपुर के धुरलख मध्य विद्यालय की छात्रा नैंसी व माध्यमिक स्तर पर द्वितीय एवं तृतीय विजेता समस्तीपुर चकहवीब प्लस टू जेएसआरए के छात्र ओम कुमार एवं दरभंगा के एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय के छात्र सादिश हुसैन का चयन भी किया गया. सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान किया गया. संचालन राम बुझावन यादव रमाकर व धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार झा ने किया. मौके पर डीपीओ नितेश कुमार, नगर बीइओ करुणा कश्यप, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के प्रधान लिपिक राजकुमार साह, लिपिक अंजनी कुमार, टेक्नीशियन राजीव कुमार यादव, नगर बीआरसी लेखपाल राजकुमार महासेठ आदि माैजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga News: समाज को आगे बढ़ाने में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका appeared first on Naya Vichar.