Dark Spot Removal: धूप में जब भी बाहर निकलती है आपकी स्किन गर्मी की वजह से झुलस जाती है.काले धब्बे चेहरे पर नजर आते हैं.कभी-कभी ये छोटे-छोटे दाग हमारी स्किन की खूबसूरती को छुपा देते हैं और इससे हमारे आत्मविश्वास पर भी गहरा असर पड़ता है.लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं. हम आपको बताएंगे आसान और घरेलू उपाय जिनसे आप घर बैठे अपने चेहरे को बेदाग और दमकती त्वचा दे सकते हैं.चलिये जानते हैं वह ट्रिक्स जिनसे आप आसानी से दाग-धब्बों को अलविदा कर दमकता चेहरा पा सकती है.
दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
- एक कप साफ पानी में एक छोटा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें. विनेगर मिले पानी को अपनी स्किन के उन हिस्सों पर नियमित रूप से स्प्रे करें जहां काले धब्बे हैं. कुछ ही दिनों में धब्बे गायब हो जाएंगे.
- खीरा और नींबू दोनों ही स्किन को गोरा करने के लिए अच्छे हैं. विटामिन सी त्वचा को निखारता है. एक बड़ा चम्मच खीरे का रस, एक बड़ा चम्मच नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाएं.इस मिश्रण को कॉटन बॉल से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.आप जब भी धूप में बाहर जाएं और घर वापस आएं इस पैक को लगा सकते हैं.
- पपीता सनबर्न के इलाज में बेहद फायदेमंद होता है. वहीं शहद त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है. आधा कप पके पपीते के गूदे में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं. इस मिश्रण को त्वचा पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
Also Read : Glowing Skin Tips: मॉर्निंग स्किन केयर हैक्स जो देंगे आपको पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग लुक
Also Read : Glowing Skin Beauty Hacks:अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लोइंग, तो ट्राय करें ये ब्यूटी हैक्स
अस्वीकरण: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है. कृपया किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह लें.
The post Dark Spot Removal: काले दाग-धब्बों को कहे अलविदा,ऐसे पाएं बेदाग और दमकती त्वचा appeared first on Naya Vichar.