Delhi Budget 2025: दिल्ली की बीजेपी प्रशासन 26 साल के लंबे अंतराल के बाद 25 मार्च को अपना पहला बजट (2025-26) पेश कर रही है . इस बजट का आकार ₹1 लाख करोड़ रुपये हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “मैं आपके माध्यम से दिल्ली की जनता को बताना चाहती हूं कि अब तक की प्रशासनों के कार्यकाल में 2023 का बजट ₹78,800 करोड़ था. 2024-25 में यह बजट घटकर मात्र ₹76,000 करोड़ रह गया, जो दिल्ली के लिए सबसे खराब स्थिति थी. लेकिन इस बार का बजट ₹1 लाख करोड़ का है, जो कि ऐतिहासिक उपलब्धि है.” 26 मार्च को बजट पर विस्तार से चर्चा होगी, जहां सभी विधायक प्रशासन की योजनाओं और नीतियों पर अपनी राय और सुझाव प्रस्तुत करेंगे.
#WATCH | In the Delhi Assembly, Delhi CM Rekha Gupta says, “The Delhi government’s budget this year is Rs. 1 lakh crores…”
(Source: Delhi Assembly) pic.twitter.com/M8bT7WKdEL
— ANI (@ANI) March 25, 2025
The post Delhi Budget 2025: CM रेखा गुप्ता ने खींची ₹1 लाख करोड़ रुपये बजट की लंबी रेखा appeared first on Naya Vichar.