Delhi Cabinet Portfolio: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विभागों का बंटवारा करते हुए खुद के पास वित्त मंत्रालय रखा है. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को उन्होंने PWD का मंत्रालय दिया है. वहीं आशीष सूद को गृह मंत्रालय दिया गया है. कैबिनेट की पहली बैठक के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने कहा, “प्रवेश वर्मा पीडब्ल्यूडी, विधायी मामले, जल, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और गुरुद्वारा चुनाव के प्रभारी होंगे.”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता वित्त के अलावा और कौन मंत्रालय संभालेंगी
कैबिनेट की पहली बैठक के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “मैं सामान्य प्रशासन, सेवा, वित्त, राजस्व, स्त्री एवं बाल विकास, भूमि एवं भवन, सूचना एवं जनसंपर्क, सतर्कता, योजना और अन्य विभागों का कार्यभार संभालूंगी, जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं हैं.”
#WATCH | After chairing the first Cabinet meeting, Delhi CM Rekha Gupta says, “I will hold the portfolios of departments of General Administration, Service, Finance, Revenue, Women and Child Development, Land and Building, Information and Public Relations, Vigilance, Planning and… pic.twitter.com/yM9iap3SN2
— ANI (@ANI) February 20, 2025
The post Delhi Cabinet Portfolio: दिल्ली में विभागों का बंटवारा, सीएम रेखा गुप्ता संभालेंगी वित्त, प्रवेश PWD, जानें किसके पास गया गृह मंत्रालय appeared first on Naya Vichar.