Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “वोटिंग से पहले ही, झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं’. ‘आप-दा’ के नेता इसे छोड़ रहे हैं, वे जानते हैं कि लोग ‘आप-दा’ से नाराज हैं, वे (लोग) इस पार्टी से नफरत करते हैं.”
नेहरू के समय सैलरी का एक-चौथाई हिस्सा टैक्स में चला जाता था : पीएम मोदी
दिल्ली के आरके पुरम में जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अगर जवाहरलाल नेहरू के समय किसी की सैलरी 12 लाख रुपये थी – तो उसका एक-चौथाई हिस्सा टैक्स में चला जाता था; अगर आज इंदिरा गांधी की प्रशासन होती – तो आपके 12 लाख में से 10 लाख रुपये टैक्स के रूप में प्रशासन के पास चले जाते. यहां तक कि 10-12 साल पहले, कांग्रेस के समय में – अगर आपकी सैलरी 12 लाख रुपये थी – तो 2,60,000 रुपये टैक्स के रूप में चले जाते. कल भाजपा प्रशासन के बजट के बाद – 12 लाख रुपये कमाने वालों को एक भी रुपया टैक्स के रूप में नहीं देना होगा.”
यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, चुनाव से पहले रखी 4 मांग
‘आप-दा’ के नेता बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं से दुखी हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “पूर्वांचल के लोग दिल्ली में काम करते हैं – दिल्ली के विकास में योगदान देते हैं लेकिन जब कोविड आता है – ‘आप-दा’ गलत सूचना फैलाकर और उन्हें धमकाकर उन्हें दिल्ली छोड़ने के लिए मजबूर करते हैं. मैंने कल से देखा है, ‘आप-दा’ के नेता बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं से दुखी हैं. उन्हें नकारात्मक नेतृत्व करने दें – भाजपा पूर्वांचल के लोगों की मदद करती रहेगी.”
दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी. पीएम यह आश्वासन इसलिए दिया क्योंकि कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कह रहे हैं कि अगर बीजेपी की प्रशासन आई तो झुग्गियों को तोड़ देगी. पीएम मोदी ने कहा, ‘आप-दा’ वाले झूठ फैला रहे हैं, दिल्ली में कोई झुग्गी नहीं टूटेगी और न ही जनहित की योजनाएं बंद होगी.”
दिल्ली में 5 फरवरी को ‘विकास का नया बसंत आने वाला है’ : पीएम मोदी
दिल्ली के आरके पुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बसंत पंचमी के आते ही मौसम बदलने लगता है. दिल्ली में 5 फरवरी को ‘विकास का नया बसंत आने वाला है’ – इस बार दिल्ली में भाजपा की प्रशासन बनने जा रही है.”
The post Delhi Election 2025: ‘वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनके बिखर रहे’, पीएम मोदी ने AAP पर बोला हमला appeared first on Naya Vichar.